Move to Jagran APP

Indira Gandhi Death anniversary: लुधियाना में इंदिरा गांधी काे पुण्यतिथि पर कांग्रेस वर्करों ने किया याद

Indira Gandhi Death anniversary लक्की ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी प्रधानमंत्री थी। जिन्होंने पंजाब में आंतकवाद का सफाया किया और देश की तरक्की में अहम याेगदान दिया। इंदिरा गांधी देश के लोगों के लिए एक मिसाल है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 31 Oct 2021 04:27 PM (IST)Updated: Sun, 31 Oct 2021 04:27 PM (IST)
Indira Gandhi Death anniversary: लुधियाना में इंदिरा गांधी काे पुण्यतिथि पर कांग्रेस वर्करों ने किया याद
नीम वाला चौक में कांग्रेसियाें ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी काे किया याद। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Indira Gandhi Death anniversary: शहर के नीम वाला चौक में कांग्रेसियाें ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी काे उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्री महादेव सेना पंजाब के चेयरमैन सुशील कपूर (लक्की) और उनके साथियों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर याद किया। सुशील कपूर (लक्की) ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी प्रधानमंत्री थी। जिन्होंने पंजाब में आंतकवाद का सफाया किया और देश की तरक्की में अहम याेगदान दिया। इंदिरा गांधी देश के लोगों के लिए एक मिसाल है।

loksabha election banner

उन्हाेंने लोगों से अपील करते हैं हुए कहा कि इंदिरा गांधी की कुर्बानी को याद रखें। उन्हाेंने परमात्मा से अरदास भी करते हैं कि इंदिरा गांधी की आत्मा को शांति मिल सके। लक्की ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इंदिरा गांधी की इच्छाशक्ति का पूरी दुनिया लाेहा मानती थी। इसके अलावा शहर के और भी इलाकाें में कांग्रेसियाें ने पूर्व प्रधानमंत्री काे श्रद्धांजलि भेंट की।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के MP रवनीत सिंह बिट्टू ने कसा तंज, सिद्धू साहब- कांग्रेस भवन के मंजे आपका इंतजार कर रहे

पंजाब में किया था आतंकवाद का खात्मा

गाैरतलब है कि आतंकवाद के दाैर में इंदिरा गांधी के साहसिक कदमाें की बदाैलत ही पंजाब में आतंक काे जड़ से खत्म किया जा सका था। इस दाैर में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह काे भी जान से हाथ धाेना पड़ा था। आतंकवाद के काले दाैर में पंजाब में हजाराें लाेगाें ने जान गंवाई थी।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Punjab: पंजाब में Diwali पर रहेगा बादलों का साया, पहाड़ाें में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

ये रहे माैजूद

इस मौके पर अमित टंडन, अरुण चोपड़ा, विशाल मल्होत्रा, दीक्षित जैन, सोहेल, अनिल शर्मा, कमल, कुलदीप सिंह, सुशील डंडा, सोनू राजा, मोहित कुमार, भोला कुमार व नागेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-बठिंडा पहुंचे ट्रांसपाेर्ट मंत्री राजा वडिंग का बड़ा एक्शन, बादल परिवार की 2 बसें जब्त; कैप्टन पर लगाया बादलों से सांठगांठ का आराेप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.