Move to Jagran APP

सीटू ने प्रदर्शन के बाद एसएसपी मानसा का पुतला फूंका

गांव कलसियों में शुक्रवार को प्रदर्शन करने के बाद सीटू वर्करों ने रायकोट-मालेरकोटला मुख्य सड़क पर एसएसपी मानसा का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 04:30 AM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 05:04 AM (IST)
सीटू ने प्रदर्शन के बाद एसएसपी मानसा का पुतला फूंका
सीटू ने प्रदर्शन के बाद एसएसपी मानसा का पुतला फूंका

जेएनएन, रायकोट : गांव कलसियों में शुक्रवार को प्रदर्शन करने के बाद सीटू वर्करों ने रायकोट-मालेरकोटला मुख्य सड़क पर एसएसपी मानसा का पुतला फूंका। सीटू के प्रदेश सचिव दलजीत कुमार गोरा और मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान प्रकाश सिंह बर्मी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सचिव कुलविदर सिंह समेत दर्जनों सीटू नेताओं और वर्करों से मानसा पुलिस द्वारा धक्केशाही की गई। उनके साथ गलत व्यवहार कर गिरफ्तार किया गया।

loksabha election banner

सीटू नेताओं ने कहा कि कोरोना की आड़ में मोदी व कैप्टन सरकार संवैधानिक हक को खत्म कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। मौके पर सरूप सिंह भोला, हरजीत सिंह, मुखत्यार सिंह, जगदेव सिंह भोला, चरन सिंह, अवतार सिंह भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा), गुरचरन सिंह, प्रकट सिंह, शादी खां और हरजिदर सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : मांगों को लेकर नेत्रहीनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

जेएनएन, मुल्लांपुर दाखा : ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन पंजाब सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर हल्का दाखा में प्रदर्शन किया। विधायक मनप्रीत सिंह अयाली को प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के विभिन्न विभागों में पद खाली पड़े हैं, लेकिन नेत्रहीनों को नौकरी नहीं दी जा रही। स्थानीय निकाय विभाग में दिव्यांगों के 350 पद खाली हैं परन्तु सरकार जान बुझकर भरने में देरी कर रही है। उन्होंने नेत्रहीनों को दिए जाने वाले एक हजार रुपये के भत्ते को बढ़ाकर तीन हजार करने की मांग की। साथ ही नेत्रहीनों को मिलती 750 रुपये मासिक पेंशन को कम बताते हुए 5000 रुपये किए जाने की मांग की। लुधियाना के जमालपुर में नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए बने दसवीं तक के स्कूल को बाहरवीं तक अपग्रेड करने के अलावा हॉस्टल बनाने की मांग भी की। विधायक अयाली ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर उनकी मांगों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। लुधियाना पश्चिम के तहसीलदार लक्ष्य कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन नेत्रहीन उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड पर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते रोष प्रदर्शन करने लगे तो सड़क पर जाम लग गया। नेत्रहीन पुल पर चढ़ कर अ‌र्द्धनग्न होकर लेटने की जिद करने लगे तो डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस भी पुलिस फोर्स सहित वहां पहुंच गए। आखिर चार घंटों की मशक्कत के बाद आश्वासन दिया गया कि 11 सितंबर को कैप्टन सन्दीप संधू के स्थानीय दफ्तर में नेत्रहीन अपने मुद्दे रखेंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिद्रा के साथ मीटिग का समय निश्चित किया जाएगा। इस मौके पर तरसेम सिंह भनोहड़, बलविदर संगोवाल, मस्सा सिंह, अंग्रेज सिह, गुरभिदर बराड़, दविदर सिंह, नीलम, गुरभिदर कौर और पलविदर कौर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.