चुनावों को लेकर पुलिस चौकस, वाहनों की चेकिग की
विधानसभा चुनावों को लेकर खन्ना पुलिस पूरी तरह से चौकस दिखाई दे रही है। इसके लिए खन्ना शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है।

जागरण संवाददाता, खन्ना : विधानसभा चुनावों को लेकर खन्ना पुलिस पूरी तरह से चौकस दिखाई दे रही है। इसके लिए खन्ना शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस वहां से गुजरने वाले हर वाहन की चेकिग कर रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
वीरवार को पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहनों और यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान बसों को भी रोका गया। पुलिस अधिकारियों की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाईवे सहित शहर के एंट्री प्वाइंटों पर नाकाबंदी की गई ओर संदिग्ध लोगों के सामान की जांच की। इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन खन्ना पर डाग स्क्वायड की भी मदद ली और चेकिंग की।
एसएसपी खन्ना जे एलनचेजियन ने कहा कि पुलिस जिला खन्ना ने वोटरों में सुरक्षा की भावना जगाने ओर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जो जारी रहेगा। नाकाबंदी में डीएसपी मनमोहन सरना के साथ एसएचओ स्तर के अधिकारी शामिल रहे।
Edited By Jagran