बस व मोटरसाईकल की टक्कर में तीन की मौत
थाना कूमकलां के अधीन पड़ते कोहाड़ा-लक्खोवाल रोड पर एक प्राईवेट मिन्नी बस की चपेट में आने से मोटरसाईकल सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पहचान मुनीश कुमार (24) निवासी चौपई थाना सरामऊ (यू.पी.) मुन्ना मांजी (27) निवासी पहाड़ी बीघा थाना प्रैस बीघा जिला जहानाबाद (बिहार) और मदन कुमार (21) वासी ब्रिज लाल पुरी कूची जिला रोहतास (बिहार) के तौर पर हुई।

जागरण संवाददाता, लुधियाना :
थाना कूमकलां के अधीन पड़ते कोहाड़ा-लक्खोवाल रोड पर एक प्राईवेट मिन्नी बस की चपेट में आने से मोटरसाईकल सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पहचान मुनीश कुमार (24) निवासी चौपई, थाना सरामऊ (यू.पी.), मुन्ना मांजी (27) निवासी पहाड़ी बीघा, थाना प्रैस बीघा, जिला जहानाबाद (बिहार) और मदन कुमार (21) वासी ब्रिज लाल पुरी कूची, जिला रोहतास (बिहार) के तौर पर हुई।
मृतक मुनीश कुमार के भाई पंकज कुमार ने कूमकलां पुलिस को दर्ज करवाए बयान में बताया कि उसके भाई के साथ मुन्ना मांजी और मदन लाल लक्खोवाल रोड पर स्थित प्राईवेट मिल में काम करते हैं। सोमवार तीनों अपने मोटरसाईकल पर सवार हो लक्खोवाल में पैट्रोल पंप से तेल भरवाने के लिए गए थे। जब वह हाईटैक्क स्पिनिग मिल के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे प्राईवेट मिन्नी बस चालक ने लापरवाही से उनके मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मुनीश व मुन्ना मांजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मदन लाल ने एंबूलेंस के द्वारा अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गया।
कूमकलां थाना के सहायक थानेदार कमलजीत सिंह और सहायक थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना भिजवा दिया है। पुलिस की तरफ से मृतक मुनीश कुमार के भाई पंकज कुमार के बयान दे आधार पर लापरवाही के साथ एक्सीडेंट करने पर बस को कब्जे में ले लिया है।
Edited By Jagran