Move to Jagran APP

खेल मुकाबलाें में बॉक्सर किरणदीप, अर्शप्रीत, राजवीर और गुरप्रीत बनीं विजेता Ludhiana News

बाक्सर किरणदीर कौर अर्शप्रीत कौर राजवीर कौर और गुरप्रीत कौर ने तंदरुस्त पंजाब को समर्पित जिलास्तरीय खेल मुकाबले में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

By Edited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 10:38 AM (IST)
खेल मुकाबलाें में बॉक्सर किरणदीप, अर्शप्रीत, राजवीर और गुरप्रीत बनीं विजेता Ludhiana News
खेल मुकाबलाें में बॉक्सर किरणदीप, अर्शप्रीत, राजवीर और गुरप्रीत बनीं विजेता Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना बाक्सर किरणदीर कौर, अर्शप्रीत कौर, राजवीर कौर और गुरप्रीत कौर के दमदार पंच ने यहां चल रहे तंदुरुस्त पंजाब को समर्पित जिला स्तरीय खेल मुकाबले में विभिन्न भार वर्ग में विजेता बनने का गौरव प्रदान किया। गुरुनानक स्टेडियम में वीरवार को हुए लड़कियों के बॉक्सिंग मुकाबलों के 44-46 किलो ग्राम भार में किरनदीप कौर पहले, अमनदीप कौर दूसरे और अर्शप्रीत कौर व बनीत कौर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। जबकि, 46-48 किलोग्राम में अर्शप्रीत कौर पहले, विसपी सुंदर दूसरे और अमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 48-50 किलो भार वर्ग में राजवीर कौर पहले, समायरा दूसरे और सुधा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह 50-52 किलोग्राम में गुरप्रीत कौर पहले, महजमन कौर दूसरे और 52-54 किलोग्राम में नवजोत कौर पहले और लवलीन कौर दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी लड़कियों के मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसी कलां ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाखा को हराकर और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटाला ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिल को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

prime article banner

3000 मीटर रोड रेस क्वार्डस लड़कों में मीत कमल सिंह पहले, गुरसिमरन सिंह दूसरे और हरसिमरन ¨सह तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में गुरमहक कौर पहले, आरूसी दूसरे और कीरत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

बास्केटबॉलः लड़कों के मुकाबले में लुधियाना अकादमी -बी ने जिमखाना क्लब को तथा लुधियाना अकादमी ए ने बाबा ईशर सिंह पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। लड़कियों में गुरु नानक स्टेडियम की टीम ने डीसीएम प्रेजिडेंसी स्कूल को और बाबा ईश्र सिंह पब्लिक स्कूल ने दोराहा पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वेटलि¨फ्टग लड़कों में 49 किलोग्राम में मुकेश पहले, मोहित दूसरे और राजवीर तीसरे स्थान पर, 55 किलोग्राम में लवदीप ¨सह पहले, गोपी दूसरे और मनजोत ¨सह तीसरे स्थान पर, 67 किलोग्राम में मनोज कुमार पहले, अंकित वर्मा दूसरे और जसप्रीत ¨सह तीसरे स्थान पर, 73 किलोग्राम में हर्ष पहले, जसवीर सिंह दूसरे और इरशाद मोहम्मद तीसरे स्थान पर, 81 किलोग्राम में गुरकरन सिंह पहले, मोहम्मद आलम दूसरे और ध्रुव तीसरे स्थान पर रहे।

लड़कियों के मुकाबले 40 किलोग्राम में जैसमीन कौर पहले, खुशमीन कौर दूसरे और जसप्रीत कौर तीसरे, 45 किलोग्राम में लक्सदीप कौर पहले, पवनदीप कौर दूसरे और राजवीर कौर तीसरे स्थान पर, 55 किलोग्राम में हरजोत कौर पहले, सिमरनदीप कौर दूसरे और बल¨वदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 64 किलोग्राम में मनदीप कौर पहले, जसप्रीत कौर दूसरे और लवप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही।

टेबल टेनिस ः लड़कों के फाइनल मुकाबले में गुरुनानक स्टेडियम पहले, बाल भारती पब्लिक स्कूल दूसरे और ग्रीन लैंड स्कूल सिविल सिटी तीसरे स्थान पर, लड़कियों के मुकाबले में गुरु नानक स्टेडियम पहले, हिंदू पुत्री पाठशाला खन्ना दूसरे स्थान और बाल भारती पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जुडो लड़कियों के मुकाबले में 31 किलोग्राम में दीक्षा पहले, ईशा शर्मा दूसरे और लक्ष्मी तीसरे स्थान पर, 40 किलोग्राम में प्रीति पहले, मनप्रीत दूसरे और महक व तान्या तीसरे स्थान पर, 44 किलोग्राम में हिमांशी पहले, कनन दूसरे और नीलम तीसरे स्थान पर रहीं। 48 किलोग्राम में नेहा कुमारी पहले, जाह्नवी दूसरे और सीमा रानी तीसरे स्थान पर रहीं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.