Move to Jagran APP

Bharat Bandh 26 March 2021: लुधियाना में बंद को लेकर मिला जुला असर, किसानों ने भारत नगर चौक किया जाम

लुधियाना प्रशासन ने भी भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रमुख चौराहों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नाकाबंदी की जाएगी। दोपहर को शहर के लोगों की ओर से किसानों के समर्थन में कार-बाइक रैली निकाली जा रही है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 06:27 AM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 01:58 PM (IST)
Bharat Bandh 26 March 2021: लुधियाना में बंद को लेकर मिला जुला असर, किसानों ने भारत नगर चौक किया जाम
लुधियाना में बंद को लेकर मिला जुला असर दिख रहा है।

लुधियाना, जेएनएन। कृषि सुधार कानूनाें के खिलाफ किसानाें के बंद का शहर में असर देखने काे मिला। सुबह नाै बजे के करीब लुधियाना में लाडोवाल रेलवे स्टेशन पर धरना देने किसान जत्थेबंदियां पहुंची। सिविल लाइन एरिया में लोग दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे हैं। उधर किसानों ने भारत नगर चौक जाम कर दिया है। पुलिस ने चौक में बैरिकेडिंग कर दी है। शहर के कई बाजार खुले हैं जबकि प्रमुख बाजारों में दुकानें अभी बंद हैं। दुकानदार फिलहाल हालात का जायजा ले रहे हैं।

loksabha election banner

लुधियाना में बीजेपी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस बल।

शहर में चौड़ा बाजार, घुमार मंडी, फील्ड गंज, सीएमसी रोड में अभी ज्यादातर दुकानें नहीं खुली हैं। जबकि हैबोवाल मार्केट, चंडीगढ़ रोड, राजपुरा रोड, नूरवाला रोड, सिविल लाइन्स में काफी दुकानें खुली हैं। लेकिन दुकानदार एतिहात बरत रहे हैं। शहर में ट्रैफिक भी सामान्य है।  ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जा रहा है। लुधियाना प्रशासन ने भी भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें- Bharat Band 26 March 2021: जालंधर में बंद का दिखा असर, मकसूदां मंडी बंद; बाजारों में सन्नाटा

प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नाकाबंदी की है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल का कहना है कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। लोक इंसाफ पार्टी ने भी बंद को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। संगठनों के रुख देते हुए बस और रेल सेवा प्रभावित होने की आशंका है।

माल रोड पर तीन कार्यालयों को करवाया बंद

माल रोड पर तीन कांप्लेक्स में चल रहे विभिन्न कार्यालयों को बंद करवाने के लिए किसान समर्थक पहुंचे। इन कांप्लेक्सों में चल रहे कार्यालयों में काम करने के लिए पहुंचे लोगों को किसान समर्थकों ने रोका और हाथापाई की। बंद करवाने आए कुलविंदर सिंह ने कहा कि इन कार्यालय के संचालकों को अपील की थी कि वे किसानों का साथ दें और कानून वापस लेने तक के संघर्ष से जुड़े रहें। माल रोड पर प्रदर्शन करने वालों में अमर सिंह, चेतन कुमार, सुरेश शर्मा, अजय त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

मुंडिया कलां मार्केट में बंद का असर नहीं

लुधियाना महानगर के बाहरी इलाकों में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है। रामनगर मार्केट व बजाज मार्केट आदि में दुकानें खुली रही और ग्राहक भी आते रहे। यहां के दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दुकान की साफ-सफाई करनी शुरू की तो दो ग्राहक सामान लेने आ गए मना करने का उन्होंने रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी। पीपल चौक, लोहारा रोड, 35 फुट रोड आदि में दुकानें खुली रही और भारी संख्या में ग्राम सामान खरीदते नजर आए। तहसील फुटा रोड स्थित चौरसिया जी सो गए मिठाई की खरीदारी व इसी तरह किराने की दुकान पर भी लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया।

जगराओं के बाजार पूर्ण तौर पर रहे बंद

कृषि सुधार कानून के खिलाफ देशभर के किसानों के चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 मार्च को भारत बंद करने के आह्वान पर जगराओं के लगभग सभी बाजार पूर्ण तौर पर बंद रहे लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। गौरतलब है कि किसान संगठनों द्वारा बंद करने के आह्वान के बाद वीरवार को शहर में अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को उनका सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.