Move to Jagran APP

Agnipath Protest: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाने वाले 18 और युवक गिरफ्तार, 70 की फाेटाे पुलिस के पास

Agnipath Protest लुधियाना में हुए बवाल की जांच शुरू हाे गई है। सेना में भर्ती की तैयारी करवाने वाले सेंटरों की भूमिका की जांच भी शुरू हाे गई है। इस मामले में पुलिस के पास उपद्रव मचाने वाले करीब 70 युवकों की फोटो है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 21 Jun 2022 08:26 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:35 AM (IST)
Agnipath Protest: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाने वाले 18 और युवक गिरफ्तार, 70 की फाेटाे पुलिस के पास
Agnipath Protest: रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाने के मामले में 18 और गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में बीते शनिवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस ने 18 और युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें अधिकतर युवक जगराओं, रायकोट और मोगा एरिया के रहने वाले हैं। हालांकि पुलिस ने इनके नामों को सार्वजनिक नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अधिकतर ने सेना में भर्ती का शारीरिक टेस्ट क्लीयर कर लिया था और अब लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर सेना में भर्ती की तैयारी करवाने वाले ट्रेनिंग सेंटरों की भूमिका की जांच भी कर रही है।

loksabha election banner

उपद्रव मचाने के मामले में जीआरपी और लुधियाना पुलिस अब तक कुल 24 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि पुलिस ने जब युवकों के मोबाइलों में वाट्सएप गु्रपों की जांच की थी तो इनमें कुछ नंबरों की छानबीन के दौरान सामने आया था कि इसमें कुछ ट्रेनिंग सेंटरों के भी नाम थे। इसकी सूची तैयार कर पुलिस ने अब इनकी जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने रविवार व सोमवार को छापामारी कर 18 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार को छोड़कर बाकी ने सेना में भर्ती की आधी प्रक्रिया पूरी कर ली है। पुलिस के पास 70 युवकों की फोटो हैं। उनकी पहचान की जा रही है।

सेना व भाजपा कार्यालय के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

जगराओं पुल के पास सेना के भर्ती कार्यालय और घंटाघर चौक स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

विरोध नहीं भर्ती की तैयारी करें युवा: एडीजी

विकास शर्मा, चंडीगढ़। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर एनसीसी निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) राजीव छिब्बर ने बताया कि सेना में भर्ती होना आसान नहीं है। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए भी फिजिकल, मेडिकल के साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। ऐसे में युवा सड़क पर विरोध करने की जगह तैयारी शुरू कर दें। योजना के तहत भी सेना में एंट्री आसान नहीं है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहिए। अग्निवीरों को दिया जाने वाला कोटा एक्स सर्विस मैन को दिए जाने वाले कोटे से अलग है। वह रिटायर होने के बाद मेहनत करेंगे तो यकीनन दोबारा नौकरी पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.