Move to Jagran APP

पहली बार पंजाब पहुंची 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री नीलम, कहा- गार्जियस और गुड लुकिंग हैं लुधियाना की महिलाएं

फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर (FICCI FLO Ludhiana Chapter) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री नीलम चीफ गेस्ट के रूप में पहुंची। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजाना प्रयोग में आने वाली ज्वैलरी का ट्रेंड है। महिलाएं अपने पैशन को न छोड़े और स्वतंत्र होकर काम करें।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 09 Aug 2021 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:57 PM (IST)
पहली बार पंजाब पहुंची 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री नीलम, कहा- गार्जियस और गुड लुकिंग हैं लुधियाना की महिलाएं
फिक्की के प्रोग्राम में लुधियाना पहुंची अभिनेत्री नीलम कोठारी। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। 1980 और 90 के दशक में बालीवुड को हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री एवं ज्वैलरी डिजाइनर नीलम कोठारी सोनी सोमवार काे शहर पहुंची। फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर (FICCI FLO Ludhiana Chapter) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में वह चीफ गेस्ट थी। चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने उनका स्वागत किया और पूर्व चेयरपर्सन रही मन्नत कोठारी ने अभिनेत्री से प्रश्न किए। नीलम कोठारी ने अपने फिल्मी करियर, ज्वैलरी डिजाइनिंग के बारे खुलकर जवाब दिए।

loksabha election banner

गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगी नीलम 

लुधियाना ही नहीं पंजाब पहली बार पहुंची नीलम कोठारी ने कहा इन दिनों ज्वैलरी डिजाइनिंग में व्यस्त हैं लेकिन वह कोई मूवी नहीं कर रही है और न ही फिलहाल फिल्मों में आने का उनका विचार है। हां अगले साल वह ऐमजान की एक वेबसीरीज में गेस्ट अपीयरेंस में जरूर दिखेंगी। ज्वैलरी ट्रेंड के बारे बताते वह बोली कि वर्तमान में रोजाना प्रयोग में आने वाली ज्वैलरी का ट्रेंड है क्योंकि शादी-ब्याह में अब कम उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पैशन को न छोड़े और स्वतंत्र होकर काम करें।

लुधियाना की हास्पिटिएलिटी बेहतर

नेलीम कोठारी ने कहा कि बेशक वह लुधियाना में पहली बार आई हैं लेकिन उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा है। लुधियाना के लोगों की हास्पिटिएलिटी उन्हें काफी भाई है। जहां तक लुधियाना के महिलाओं की बात है तो वह काफी गारजिएस और गुड लुकिंग हैं।

अभिनेता गोविंदा के साथ की 14 फिल्में

नीलम कोठारी इन दिनों बेशक बालीवुड से दूर है पर अस्सी और नब्बे के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। वह चालीस से अधिक फिल्में कर चुकी है। अकेले अभिनेता गोविंदा के साथ ही चौदह फिल्में है जबकि अभिनेता चंकी पांडे के साथ पांच फिल्में कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें - Taste of Punjab: सरहदों की दूरियां मिटा रही बिरजू की बर्फी, पाकिस्तान सहित कई देशों में है गोराया की मिठाई की डिमांड

यह भी पढ़ें - पंजाब में Sikh युवती ने मुस्लिम युवक से रचाई शादी, हाई कोर्ट से ली सुरक्षा; मतांतरण का आराेप लगा सिख संगठनाें का हंगामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.