Move to Jagran APP

Big Boss14 के घर से अभिनव शुक्ला के बेघर होने से लुधियाना में रह रहे माता-पिता स्तब्ध

Bigg Boss14 अभिनव शुक्‍ला बिग बॉस 14 से बाहर हो गए हैं। अभिनव शुक्‍ला के बिग बॉस14 से बाहर होने से लुधियाना में रह रहे उनके माता-पिता स्‍तब्‍ध हैं। अभिनव शुक्‍ला के प्रशंसक भी इंटरनेट मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं।

By Sunil kumar jhaEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 10:53 AM (IST)
Big Boss14 के घर से अभिनव शुक्ला के बेघर होने से लुधियाना में रह रहे माता-पिता स्तब्ध
अभिनव शुक्‍ला और उनके माता - पिता की फाइल फोटो।

लुधियाना [राधिका कपूर]। Bigg Boss14: अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के रियलिटी शो (Bigg Boss14) के घर से बेघर (एलिमिनेट) हो गए हैं।  इससे लुधियाना में रहने वाले उनके माता-पिता स्तब्ध हैं। शो के फिनाले से दो सप्ताह  अभिनव शुक्‍ला के एलिमिनेट होने के बाद बीआरएस नगर में रह रहे उनके पिता डा. केके शुक्ला और मां राधा ने कहा कि उन्हें नहीं पता ऐसा कैसे हो गया। अभिनव को जैसे शो से एलिमिनेट किया गया है वह दुख पहुंचाने वाला है।

loksabha election banner

इससे पहले दिन में अभिनव के शो से निकलने की इंटरनेट मीडिया पर चर्चा फैलने के बाद से उनके माता-पिता स्‍तब्‍ध थे, लेकिन उनका कहना था कि उनको यह पता नहीं कि इसमें कितनी सच्चाई है। केके शुक्‍ला व राधा शुक्ला का कहना है कि उन्हें इससे दुख हुआ है क्योंकि फिनाले से कुछ दिन पहले पब्लिक का वोट मायने रखता है न कि घर में कुछ समय पहले आए कुछ लोगों की ओर से किया गया इविक्शन।

अभिनव शुक्ला के माता-पिता ने कहा कि वे अभिनव-रुबीना को आमने-सामने देखना चाहते थे। अभिनव को जिस तरह शो से निकाला गया है वह बिल्कुल गलत है। शो में दो-तीन सप्ताह पहले आए लोग आगे निकल गए और इतने दिनों से खेल रहा अभिनव पीछे कर दिया गया।

मिड वीक इविक्शन में बेघर होने की चलती रही चर्चा

बिग बाॅस में हर साल फिनाले से दो सप्ताह पहले डबल इविक्शन होता है। फिनाले तक टॉप-5 प्रतिभागी ही जाते हैं। मिड वीक इविक्शन में घर में आए नए कनेक्शंस से वोटिंग करवाई गई जिसमें अभिनव शुक्ला को घर से बेघर होना पड़ा है। फिनाले में दो सप्ताह ही बाकी बचे हैं।

ट्विवटर पर आए फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट्स

अभिनव शुक्ला के बिग बास-14 के घर से इविक्शन किए जाने की चर्चा शुरू होने पर उनके फैंस ने ट्वीटर पर कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने लिखा कि अभिनव फिनाले में जाने का दावेदार था तो किसी ने कहा उन्हें बहुत बुरा लगा। फैंस ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि चुनिंदा लोग कैसे यह निर्णय ले सकते हैं कि अभिनव को घर से जाना चाहिए।

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.