Move to Jagran APP

आप का आधार समाप्त, जमानत तक नहीं बचा सके डॉ. गिल

लोकसभा चुनाव 2014 में एडवोकेट एचएस फूलका आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के तौर पर लुधियाना संसदीय क्षेत्र में पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:21 AM (IST)
आप का आधार समाप्त, जमानत तक नहीं बचा सके डॉ. गिल
आप का आधार समाप्त, जमानत तक नहीं बचा सके डॉ. गिल

राजेश भट्ट, लुधियाना

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव 2014 में एडवोकेट एचएस फूलका आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के तौर पर लुधियाना संसदीय क्षेत्र में पहुंचे। फूलका के आने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में आप ने अपना सिक्का जमाना शुरू किया। हालांकि फूलका नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू से हार गए पर उसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और लुधियाना संसदीय क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों में से दो जीतीं। जबकि दो सीटों पर उनके सहयोगियों ने जीत हासिल की, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव आते-आते आप लुधियाना में अपना अस्तित्व खोती दिख रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली आप के उम्मीदवार डॉ. तेजपाल सिंह गिल इस बार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके।

पिछले लोकसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार एचएस फूलका को करीब 2.80 लाख वोट मिले थे जबकि इस बार आप उम्मीदवार डॉ. तेजपाल सिंह गिल को महज 15,945 वोट मिले। जिन हलकों में आप के उम्मीदवार ने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त हासिल की थी, उन विधानसभा क्षेत्रों में आप तीन हजार के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। अगर विधानसभा चुनाव की बात करें तो आप ने शानदार प्रदर्शन किया था और दो विधानसभा हलकों में जीत भी हासिल की थी। विधानसभा चुनाव तक लुधियाना में आप का मजबूत जनाधार था। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में विघटन हो गया और कई नेता पार्टी को छोड़ गए। चुनाव से ठीक पहले आप के जिला प्रधान दलजीत सिंह गरेवाल भोला व यूथ विग के जिला प्रधान अमरिदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी जिसकी वजह से पार्टी का संगठनात्मक ढांचा ध्वस्त हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि आप के उम्मीदवार तेजपाल जमानत तक नहीं बचा सके। तेजपाल ने माना कि संगठनात्मक ढांचा कमजोर हुआ है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार पार्टी के लिए अच्छी स्थिति नहीं थी। तेजपाल ने कहा कि लुधियाना व सूबे में फिर से पार्टी को उठाने के लिए काम किया जाएगा और चुनाव नतीजों पर चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

विधायक माणूके भी नहीं दिला सके वोट

जगराओं हलके और दाखा हलके में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। दाखा हलके के विधायक एचएस फूलका ने पार्टी छोड़ दी जबकि जगराओं से सर्बजीत कौर माणूके विधायक हैं। इन दोनों हलकों से डॉ. तेजपाल गिल को उम्मीद थी लेकिन दाखा तो दूर जगराओं में विधायक माणूके भी डॉ. गिल को वोट नहीं दिला सकी। विधानसभा वाइज आप को मिले वोट

हलके का नाम 2019 2014 लुधियाना पूर्वी 1256 17105

लुधियाना दक्षिणी 1389 11825

आत्म नगर 14609 22702

लुधियाना सेंट्रल 655 11420

लुधियाना पश्चिमी 1685 38589

लुधियाना उत्तरी 1188 22984

गिल 3052 47133

दाखा 2285 46518

जगराओं 2808 62359


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.