Move to Jagran APP

लुधियाना Central Jail में नशे का खेल जारी, जेल के बाहर से फेंकी 540 नशीली गोलियां बरामद

सेंट्रल जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामान बरामद हुई थी। जेल में कई बार माेबाइल और नशा बरामद हाे चुका है।पुलिस और जेल प्रशासन की लाख काेशिशाें के बाद भी यह गाेरधंधा नहीं रूक पा रहा है

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 12:55 PM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 12:55 PM (IST)
लुधियाना Central Jail में नशे का खेल जारी, जेल के बाहर से फेंकी 540 नशीली गोलियां बरामद
सेंट्रल जेल नशे का अवैध धंधा जारी। (सांकेतिक फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। सेंट्रल जेल (Ludhiana Central Jail) में नशा व मोबाइल की आमद पर रोक लगाने में पुलिस व जेल प्रशासन विफल साबित हाे रहे हैं। जेल में बंद अपराधियों के जानकार बाहरी दीवार से उनकी जरूरत का सामान फेंक देते हैं जाे पुलिस के हाथ लग जाता है। इस बार जेल पुलिस ने बाहर से फेंकी 540 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

loksabha election banner

 यह भी पढ़ें - फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार

थाना डिवीजन नं. 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ राजिंदर सिंह ने बताया कि यह केस सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को भेजी शिकायत में उन्होंने बताया कि 16 मार्च की सुबह आठ बजे चेकिंग के दौरान  स्टेडियम के पीछे वाली साइड ड्यूटी पर तैनात आइआरबी के सिपाही राजपाल सिंह को खाकी रंग का एक लावारिस पैकेट पड़ा मिला। उसे खोल कर चेक किया गया तो उसमें से संतरी रंग की 540 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें - अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम

पहले भी बरामद हाे चुका है नशा

गाैरतलब है कि इससे पहले भी जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामान बरामद हुई थी। जेल में कई बार माेबाइल और नशा बरामद हाे चुका है।पुलिस और जेल प्रशासन की लाख काेशिशाें के बाद भी यह गाेरधंधा नहीं रूक पा रहा है।

यह भी पढ़ें - Fraud In Ludhiana: इंटरनेट मीडिया पर सस्ते VIP Number के नाम पर हो रही ठगी, जानें पूरा मामला

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.