Move to Jagran APP

विश्वकर्मा पूजा दिवस पर समारोह करवाया

श्री विश्वकर्मा मंदिर नई आबादी में 18वां विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 01:56 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:14 AM (IST)
विश्वकर्मा पूजा दिवस पर समारोह करवाया
विश्वकर्मा पूजा दिवस पर समारोह करवाया

जागरण संवाददाता, खन्ना : श्री विश्वकर्मा मंदिर नई आबादी में प्राइवेट बिल्डिग कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधान ठेकेदार गुरबचन सिंह व महासचिव प्रकाश चंद धीमान की अगुवाई में 18वां विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया। कोविड 19 के चलते आयोजकों द्वारा ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया। वीरवार सुबह ही मूर्ति स्नान के बाद पंडित सुनील दूबे द्वारा विधि विधान से यज्ञ कराया गया।

loksabha election banner

मुक्य मेहमान ठेकेदार परमिदर सिंह पप्पू, ठेकेदार हरमिदर सिंह भोडे, बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या सभा के चेयरमैन पुष्करराज सिंह रूपराय व प्रधान शमिदर सिंह मिटू रहे। परमिदर सिंह पप्पू, हरमिदर सिंह भोडे ने झंडा लहराने की रस्म अदा की। इसके बाद गायक सोहन मन्नवी, भाई जुझार सिंह बहरामपुर के ढाडी जत्थे व गायक जगतार सिंह बुल्लेपुर द्वारा बाबा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। मंच संचालन नरिदर सिंह लोटे ने किया। इस अवसर पर अजमेर सिंह पंधाले, गुरदीप सिंह दीपा, गुरदेव सिंह लोटे, मेजर सिंह, बिदर सिंह, मोहम्मद शाहिद, प्रीतम सिंह रूपराय, अजीत सिंह, मुकेश सिंह, गंगा राम, करमजीत सिंह घटहोड़ा, बुद्ध सिंह ठेकेदार, मंगल सिंह, बलदेव सिंह, हरमेश लोटे, सुखदेव सिंह कलसी, हरजीत सिंह सोहल, दविदर सिंह सोहल, नरिदर मान, हरकेव सिंह, महेन इंद्र सिंह लोटे, ब्रह्मदेव विज मौजूद रहे। बाबा विश्वकर्मा का जन्मदिवस श्रद्धा से मनाया जागरण संवाददाता, खन्ना : बाबा विश्वकर्मा का जन्मदिवस समराला रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में वीरवार को ठेकेदार मजदूर एसोसिएशन की तरफ से मनाया गया। प्रधान बलवंत सिंह मोटे ने बताया कि सुबह श्री सुखमणि साहिब के भोग डाले गए। ज्योति प्रचंड के बाद पूजा और आरती की गई। ढाडी गुरमीत सिंह चमकौर साहिब वालों ने बाबा के इतिहास संबंधी जानकारी दी। इसके बाद हेड ग्रंथी भाई जीवन सिंह व ढाडी जत्थे को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया।

मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन गुरदीप सिंह भमरा, उप चेयरमैन अजीत सिंह, अमर सिंह भमरा, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश, भगवान सिंह, हरभजन सिंह, मनजीत सिंह, कमलजीत सिंह, बलवीर सिंह, सतविदर सिंह, अमरीक सिंह, बलराम सिंह, रछपाल सिंह, शेर सिंह भमरा, दौलत सिंह, बलविदर सिंह, हरप्रीत सिंह गोह, मलकीत सिंह, निर्मल सिंह जीत सिंह, बलवीर सिंह खन्ना, गुरबचन सिंह, गंगा राम, गोल्डी, जरनैल सिंह, करमजीत सिंह घटोहड़ा, आजाद सिंह, प्रीतम सिंह हैबर, नरिदर सिंह खुम्मणा, राम चंद्र, मुकेश कुमार, पिटू, मनोज कुमार मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.