Move to Jagran APP

पंजाब में इस साल पराली जलाने के बढ़े 18 हजार मामले, खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था कई शहरों में प्रदूषण

पंजाब में पराली जलाने के मामले इस वर्ष 18 हजार तक बढ़े। इसके कारण कई शहरों में प्रदूषण स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि बारिश के बाद प्रदूषण स्तर में गिरावट आनी शुरू हो गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 01:44 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 01:44 PM (IST)
पंजाब में इस साल पराली जलाने के बढ़े 18 हजार मामले, खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था कई शहरों में प्रदूषण
पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़े। फाइल फोटो

जेएनएन, पटियाला। पंजाब में इस साल पराली जलाने के मामले पिछले साल की तुलना में 18 हजार अधिक हैं। राज्य में 15 नवंबर तक पराली जलाने के 73988 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 55210 था। वहीं, साल 2018 में 50590 और 2017 में इस वक्त क 45384 मामले की सामने आए थे।

prime article banner

हालांकि, पीपीसीबी (पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अधिकारी ज्यादा मामले सामने आने के पीछे कूड़ा-कर्कट और आग लगने की अन्य घटनाओं को कारण बता रहे हैं। पराली जलाने के सबसे अधिक 9645 मामले संगरूर जिले में सामने आए हैं। बठिंडा जिले में 7495 और फिरोजपुर में 6732 जगह पराली जलाई गई है। मोगा में 5707 और मुख्यमंत्री के जिले में 5263 केस पराली जलाने के सामने आ चुके हैं।

पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अधिक पराली जलाने का सीधा असर एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पर भी पड़ रहा है। कई शहरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था। बारिश के बाद एक्यूआइ का स्तर सामान्य हुआ है। जालंधर का एक्यूआइ संतोषजनक श्रेणी तक पहुंच गया था। बठिंडा सहित अन्य शहरों की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।

शहरों का एक्यूआइ

शहर 17 नवंबर 16 नवंबर अंतर
अमृतसर 79 86 7
बठिंडा 48 62 14
जालंधर 162 83 79
लुधियाना 68 45 23
पटियाला 72 66 6

पराली जलाने के मामले

संगरूर 9645
बठिंडा 7495
फिरोजपुर 6732
मोगा 5707
पटियाला 5263
मुक्तसर 4836
मानसा 4807
तरनतारन 4515
बरनाला 4427
लुधियाना 4245
फरीदकोट 3741
अमृतसर 2406
फाजिल्का 2400
गुरदासपुर 1928
जालंधर 1781
कपूरथला 1628
फतेहगढ़ साहिब 1354
होशियारपुर 406
मोहाली 262
रोपड़ 208
नवांशहर 191
पठानकोट 11
कुल 73,988

 यह भी पढ़ें : कुत्तों की भी चमकती है किस्मत, बहादुरगढ़ से 2 अमेरिका और 1 पहुंचा कनाडा, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर... PGI चंडीगढ़ में लगेेेगी देश की पहली DSA मशीन, दवाओं के ट्रायल की मिलेगी सटीक जानकारी

यह भी पढ़ें : मानहानि मामले में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ जमानती वारंट जारी

यह भी पढ़ें : हरियाणा व चंडीगढ़ राष्ट्रीय औसत से अधिक कोरोना संक्रमित केस, पंजाब व हिमाचल में स्थिति बेहतर

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल 20 से, अनिल विज ने की पहला टीका लगवाने की पेशकश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.