नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग करें युवा
सिविल अस्पताल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नेताजी सुभाष चंद्रबोस देश ने देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई है। यह बात सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संदीप धवन, इंटरनेशनल अवार्डी डा. संदीप भोला व समाज सेवक मनजीत सिंह बंटी वालिया ने नेताजी सुभाष चंद्रबोस रक्तदान व मानव कल्याण सोसायटी की ओर से आयोजित 126वें जन्मदिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक देश की अमन शांति को कायम रखने के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्रबोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
सोसायटी प्रधान जीत थापा ने कहा कि नेता जी की देश के प्रति कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि नेता जी के जीवन से शिक्षा लेकर देश की उन्नति में अपना अहम योगदान डाले। समारोह में विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उसके उपरांत एसएमओ डा. संदीप धवन, डा. संदीप भोला, समाज सेवक मनजीत सिंह बंटी वालिया, सोसायटी के प्रधान जीत थापा, सरपरस्त डा. रणबीर कौशल, चेयरमैन रमेश मेहरा ने दर्शन लाल, अमनदीप गोल्डी, नेपाली एकता मंच के कोषाध्यक्ष टेक बहादुर, नगर निगम सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार, बास्केटबाल कोच मा. करन कुमार, एनआरआइ अमरजीत सिंह सिद्धू, पार्षद हरजीत कौर, पार्षद सविता चौधरी, टीचर शिखा रानी, बाबा तेलु जी की कुटिया के मुख्य सेवादार बाबा राकेश बल्ली, सेवानिवृत प्रिसिपल टीएम बाली, टीचर गौरव वशिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एसएमओ डा. संदीप धवन, डा. संदीप भोला, समाज सेवक मनजीत सिंह बंटी वालिया व सोसायटी के अध्यक्ष जीत थापा, पैट्रन डा. रणबीर कौशल, चेयरमैन रमेश मेहरा ने 65 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, 150 कंबल व 20 स्कूली विद्यार्थियों को वजीफा राशि भेंट की। समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव प्रदीप मिन्हास, वाईस चेयरमैन नरेश भंडारी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश बहल, सचिव विनोद ग्रोवर, अरूण अग्रवाल, यज्ञदत्त मल्होत्रा, रमेश बहल, प्रेस सचिव अश्वनी राजपूत, एमडीएसडी स्कूल के प्रशासक राकेश महाजन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष यश महाजन, ट्रस्टी संजीव महाजन, समाज सेवक अरूण गुप्ता, अभय जैन, विजय खोसला, अनिल सेठ, राकेश कश्यप, गुरप्रीत सिंह बंटी वालिया, उमानंद भंडारी, हुमाकांत शर्मा, नारायण प्रशाद, कुलवंत सिंह रंधावा, शाम सुंदर शर्मा, निशा मरवाहा, समाज सेवक बोहड़ सिंह व अन्य मौजूद थे।
Edited By Jagran