Move to Jagran APP

गुरबाणी पाठ बोध समागम से ग्रंथी व अखंड पाठी सिंह बनेंगे अच्छे प्रचारक : बीबी जागीर कौर

ग्रंथी और अखंड पाठी सिंहों को गुरबानी उच्चारण की शिक्षा देने के लिए गुरुद्वारा श्री बेर साहब में चल हरे गुरबानी पाठ बोध समागम संपन्न हुए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 02:06 AM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 02:06 AM (IST)
गुरबाणी पाठ बोध समागम से ग्रंथी व अखंड पाठी सिंह बनेंगे अच्छे प्रचारक : बीबी जागीर कौर
गुरबाणी पाठ बोध समागम से ग्रंथी व अखंड पाठी सिंह बनेंगे अच्छे प्रचारक : बीबी जागीर कौर

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार समिति की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित ग्रंथी और अखंड पाठी सिंहों को गुरबानी उच्चारण की शिक्षा देने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहब सुलतानपुर लोधी में 13 अगस्त से आरंभ हुए गुरबानी पाठ बोध समागम रविवार को संपन्न हुए।

loksabha election banner

इस संबंधी रविवार को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की रहनुमाई में आयोजित समापन समागम के दौरान गुरबाणी की अर्थों समेत 400 से अधिक शिक्षा हासिल वाले ग्रंथी और अखंड पाठी सिंहों को सर्टिफिकेट और सम्मान से एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष व शताब्दी प्रबंधक समिति की इंचार्ज बीबी जागीर कौर ने सम्मानित किया।

बीबी जागीर कौर ने शिक्षा हासिल कर चुके ग्रंथी और अखंड पाठी सिंहों को बधाई दी और उनको संगत और खासकर युवाओं को गुरमति से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस समागम में बड़ी संख्या में ग्रंथी और अखंड पाठी सिंह गुरबाणी के अर्थों की शिक्षा हासिल करके महान प्रचारक बनने योग्य हुए हैं।

उन्होंने बताया कि एसजीपीसी की तरफ से 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय स्तर के 1 से 13 नवंबर तक के समागम श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में गुरू नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में करवाए जा रहे हैं। जिनकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती ने गुरबाणी की कथा की और पाठ बोध समागम की सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार शिगारा सिंह लोहियां, बीबी गुरप्रीत कौर रूही, जत्थेदार सरवन सिंह कुलार, जत्थेदार जरनैल सिंह, उप सचिव सुलक्खण सिंह, मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़, सुपरवाइजर मेजर सिंह संधू, हेड ग्रंथी श्री बेर साहिब भाई सुरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह जोश, जतिदर सिंह शताब्दी क्लर्क, भाई परमिदर सिंह प्रचारक, भाई हरजीत सिंह प्रचारक और इंचार्ज माझा जोन, जत्थेदार गुरदयाल सिंह खालसा, भाई जगदेव सिंह प्रचारक, भाई गुरप्रीत सिंह, भाई लखबीर सिंह, भाई हरविदर सिंह, भाई मनदीप सिंह, डा. जसवंत सिंह प्रिसिपल, जत्थेदार बलदेव सिंह, भाई हरजिदर सिंह, बीबी सुखविदर कौर प्रचारक और बीबी बलजीत कौर, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर सरबजीत सिंह, उप मैनेजर कुलवंत सिंह व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.