Move to Jagran APP

रागी जत्थों ने कीर्तन से किया निहाल

श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे में समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 09:02 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 09:02 PM (IST)
रागी जत्थों ने कीर्तन से किया निहाल
रागी जत्थों ने कीर्तन से किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे की प्रबंधक कमेटी व संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे में धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इस मौके रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इसके बाद भूपिदर सिंह (हजूरी रागी) व अमरजीत सिंह नागरा आस्ट्रेलिया वालों के जत्थों ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर से आए प्रचारक गुरविदर सिंह वड़ैच ने कथा विचारों से श्री गुरु गोबिद सिंह महाराज जी की शिक्षाओं को मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया।

loksabha election banner

मंच संचालन सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने किया। उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी का संघर्ष किसी धर्म, कौम या समुदाय के विरुद्ध नहीं था। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुखजिदर सिंह निझर ने संगत को प्रकाशोत्सव की बधाई दी। प्रबंधक कमेटी ने रागी सिंहों, कथावाचकों व सहयोगियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। हेड ग्रंथी भाई सतपाल सिंह ने फरवरी में होने वाली धार्मिक परीक्षा व मई में होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाशोत्सव सबंधी समागमों के बारे में रुपरेखा बताई।

इस मौके प्रबंधकों ने लखबीर सिंह फत्तूढींगा, थाना सिटी एसएचओ सुरजीत सिंह पत्तड़, ट्रैफिक इंचार्ज सुखविदर सिंह, अनहद वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान गुरप्रीत सिंह सोना, सतिदरपाल सिंह, अमरजीत सिंह नागरा, सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, बलविदर सिंह भाई ओंकार सिंह, अरजिदर सिंह भाटिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोगिदर सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह बाजवा, अमरजीत सिंह सैदोवाल, मनोज भसीन, सुखबीर सिंह, सुच्चा सिंह, सुखदर्शनपाल सिंह, गुरदयाल सिंह, तरविदर मोहन सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, सतबीर सिंह, हरभझन सिंह, सुरजीत सिंह सोहल, जसविदर सिंह चाहल, गुरमेल सिंह चंदी, सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह औजला, मंगल सिंह सेखों, भगवान सिंह चीमा, गुरदेव सिंह भट्टी, सुरजीत सिंह विक्की, जसपाल सिंह खुराना, निहाल सिंह, जसकरण सिंह, आशीषपाल सिंह, उपिदर सिंह, कमलदीप सिंह, गुरकमल सिंह, रवदीप सिंह, शिगारा सिंह, रछपाल सिंह, यादविदर सिंह समेत माता गुजरी कौर सेवा सोसायटी की महिलाओं व बाबा फतेह सिंह सेवा सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.