Move to Jagran APP

ब्यूटीशन का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को बांटे सर्टिफिकेट

सर्व नौजवान सभा ने ब्यूटीशन और टेलरिंग का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट सिलाई मशीन और किट बांटने के लिए समागम करवाया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Feb 2020 02:11 AM (IST)Updated: Sat, 29 Feb 2020 02:11 AM (IST)
ब्यूटीशन का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को बांटे सर्टिफिकेट
ब्यूटीशन का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को बांटे सर्टिफिकेट

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सर्व नौजवान सभा ने ब्यूटीशन और टेलरिंग का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट, सिलाई मशीन और किट बांटने के लिए समागम करवाया। यह कार्यक्रम सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह की अगुआई में किया गया। समागम की अध्यक्षता एनआरआइ बलवीर सिंह ऊबी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी व नगर निगम कमिश्नर गुरमीत सिंह मुलतानी शामिल हुए। मुलतानी ने कहा कि महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने के मनोरथ से हस्त कला प्रशिक्षण देना सराहनीय व समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर में अगर महिलाएं पढ़ी लिखी हो तो पूरा परिवार पढ़ जाता है। वैसे ही वोकेशनल पाठ्यक्रम करके एक महिला पूरे परिवार के पालन-पोषण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। उन्होंने कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को सरकारी स्कीमों का लाभ लेने और बैंकों से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। समागम में फगवाड़ा के तहसीलदार नवदीप सिंह और नायब तहसीलदार करमजीत सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। प्रधान सुखविंद्र सिंह ने सभा को पिछले साल के दौरान करवाए गए कार्यो की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सभा की तरफ से हर साल जरूरतमंद लड़कियों के विवाह, जरूरतमंद विद्यार्थियों को वजीफे और पढ़ाई का खर्चा, वार्षिक जागरण और ट्रैफिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समागम में पूर्व जिला परिषद मैंबर अवतार सिंह मंड, हुसन लाल जरनल मैनेजर जेसीटी मिल, साहित्यकार गुरमीत सिंह पलाही, उद्योगपति अश्वनी कोहली, सीडीपीओ सुशील लता भाटिया, करियर काउंसलर गौरव कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सभा की गतिविधियों की सराहना की। एडीसी गुरमीत सिंह मुलतानी ने सर्व नौजवान सभा के 29 सालों के सफर का एक सचित्र सोविनार जारी किया। उन्होंने ब्यूटीशन तथा छात्राओं ने सीखे कामों की प्रदर्शनी भी लगाई। ब्यूटीशन और टेलरिंग कटिंग की छात्राओं ने अपनी ट्रेनर नीतू गुडिंग, मंजू व इन्द्रजीत कौर के अलावा जगजीत सेठ मैनेजर के नेतृत्व में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसमें सरबजोत कौर, मधु वर्मा, सुरजीत कौर, सुनैना, च्योति रानी, जसप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, वनिता, रंजना तिवाड़ी, रुचिका, रिंमी, मनदीप, परमजीत, सुजाता, साक्षी, मोनिका, आंचल, गगन किरनप्रीत आदि लड़कियों ने भाग लिया। मंच संचालन हरजिन्दर गोगना ने बखूबी किया। इस अवसर पर डा. विजय कुमार, डा. कुलदीप सिंह, कुलबीर बावा, ओंकार जगदेव, यतिन्दर राही, रणजीत मल्हन, रमेश अरोड़ा, पंजाबी गायक मनमीत मेवी, बनवारी लाल, बलजिंदर सिंह फतेहगढ़ पूर्व सरपंच, हरविंद्र सिंह, नरिंदर सैनी, तेजविंद्र दोसाझ, परमजीत राय, सुनील बेदी, पुरुषोत्तम, डॉ. नरेश बिट्टू, अंमृतपाल चीमा पूर्व सरपंच पंडोरी, विजय कुमार पंडोरी पूर्व सरपंच, सुरजीत सिंह बाहड़ा, हैपी ब्रोकर, रवि चौहान उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.