Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि की बेकाबू कीमतों के विरोध में केंद्र क

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 06:16 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 06:16 PM (IST)
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि की बेकाबू कीमतों के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा देहाती द्वारा हलके के गांवों में धरनों का क्रम लगातार जारी है। देहाती कांग्रेस प्रधान दलजीत राजू दरवेश पिंड की देखरेख तथा जिला कांग्रेस प्रधान जोगिन्द्र सिंह मान पूर्व मंत्री की अगवाई में विगत दो दिनों में चार धरने लगाये गए। जिनमें दरवेश पिंड, चक्क प्रेमा, रावलपिंडी तथा पलाही गांव शामिल है। धरनों के दौरान वक्ताओं ने देश भर में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया। इस दौरान जोगिन्द्र सिंह मान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बेकाबू कीमतों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मोदी सरकार लोगों को हर तरह से लूटने में लगी है। जब से मोदी प्रधानमंत्री बने है आम गरीब जनता का जीवन स्तर सुधारने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया। मोदी सरकार 2025 तक भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने की बात करती है जबकि आम जनता की आर्थिक हालत दिन-ब-दिन पतली होती जा रही है। लोग रोटी, कपड़ा मकान व स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी मूलभूत जरूरतों से वंचित हो गये है। उन्होंने आह्वान कर कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता देने का मार्ग प्रशस्त करे ताकि महंगाई की मार से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अवतार सिंह पंडवा, नवजिन्द्र सिंह बाहिया, गुरजीत पाल वालिया, शिंद पाल सरपंच उच्चा पिंड, मुलखराज टोनी, भुपिन्द्र सिंह खैहरा, अमरीक सिंह मीका, सिमर कुमार, सुखविन्द्र पाल, डा. चरणजीत, जरनैल सिंह, दर्शी उच्चा पिंड, मक्खन मानावाली, दिलबाग सिंह मलकपुर, राम आसरा चक्क प्रेमा, डोगर मल्ल सरपंच चक्क प्रेमा, ज्ञान सिंह संगतपुर, निर्मलजीत सरपंच लखपुर, सुरजीत सरपंच रावलपिंडी, अमरीक सिंह सीकरी, रवि, संतोख सिंह, साबी, मनीष, हरजीत, हरिन्द्र रानीपुर, सरबर गुलाम सब्बा, रेशम सिंह, मनोहर सिंह, बलजीत सिंह, लाल सिंह, हरमेल सिंह, मदन लाल, सतपाल, परमजीत खंगूड़ा, गुरचरण सिंह, मसकीन अली, अमरीक खुरमपुर आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.