Move to Jagran APP

चुनौतियों से निपटने के लिए कर्तव्यों का करें पालन : परगट सिंह

कैबिनेट मंत्री परगट सिंह गुरु नानक स्टेडियम में तिरंगा फहराया

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:50 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:50 PM (IST)
चुनौतियों से निपटने के लिए कर्तव्यों का करें पालन : परगट सिंह
चुनौतियों से निपटने के लिए कर्तव्यों का करें पालन : परगट सिंह

संवाद सहयोगी, कपूरथला : कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने गणतंत्र दिवस मौके गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल और एसएसपी हरीश दयामा ओम प्रकाश के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि पंजाब को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के मुकाबले के लिए हर पंजाबी को अपना फर्ज पूरी तनदेही के साथ निभाना चाहिए। गणतंत्र बनने के बाद जैसे वर्ष आगे बढ़ रहा है उसी तरह हमारे लिए चुनौतियां भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को पंजाबियों ने पहले भी इनका सामना किया है और भविष्य की मुश्किलों के मुकाबले लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की •ारूरत है।

loksabha election banner

उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों को नमन किया जिनके बलिदान से हम आजाद हो सके। उन्होंने कहा कि आत्म-सम्मान के लिए बलिदान देने वाले शहीद -ए -आजम भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद उधम सिंह, शहीद लाला लाजपत राय, शहीद मदन लाल ढींगरा जैसे शूरवीरों की सोच आज भी हमें सही मार्ग दिखा रही है।

कोविड के कारण संक्षिप्त रूप में हुए समागम दौरान मुख्य मेहमान की तरफ से मार्च पास्ट से सलामी ली गई जिसका नेतृत्व परेड कमांडर डीएसपी कमलजीत सिंह औलख ने किया। इसके अलावा एएसआइ जसबीर सिंह, एसआइ कांता रानी और एएसआइ निर्मल सिंह ने परेड की अगुआई की।

इससे पहले डीसी दीप्ति उप्पल और एसएसपी हरीश दयामा ओम प्रकाश ने कैबिनेट मंत्री को सम्मान भी किया गया। शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं की तरफ से राष्ट्रीय गान पेश किया गया। इस मौके पर जिला और सेशन जज अमरिन्दर सिंह गरेवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल अदित्या उप्पल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा, एसपी जगजीत सिंह सरोआ और एसडीएम डा. जयइंद्र सिंह और अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.