Move to Jagran APP

नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह नगर से नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 09:18 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 09:18 PM (IST)
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब
नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब

संवाद सहयोगी, कपूरथला : धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह नगर की प्रबंधक कमेटी व संगत के सहयोग से शनिवार को नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुआई में निकाले गए नगर कीर्तन का गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे में पहुंचने पर गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भूपिदर सिंह व सतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को सुंदर रुमाला भेंट किया। प्रबंधकों ने पांच प्यारों को सिरोपा भेंट किया। संगत ने फूलों की वर्षा कर स्वागती गेट बना कर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। शहर के अलग-अलग जगहों पर संगत के लिए अटूट लंगर भी लगाए गए। इसके बाद नगर कीर्तन गुरुद्वारा माता साहिब कौर जी, डीसी चौक, पुरानी सब्जी मंडी, श्री सत्यनारायण बाजार, गुरुद्वारा श्री कलगीधर सेवक सभा नजदीक देवी तलाब, माडल टाउन, अजीत नगर, करतारपुर रोड, चुंगी करतारपुर, डिफेंस कालोनी से होता हुआ वापस गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह नगर में पहुंच कर समाप्त हुआ। अनहद गतका अखाड़ा के सिंहों ने गतके के अदभुत जौहर दिखाए। महिलाओं के शबद गायन कर संगत को निहाल किया। नगर कीर्तन में शामिल संगत का आभार व्यक्त करते हुए गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह की प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलबीर सिंह व जसबीर सिंह खालसा ने बताया कि हम सभी को गुरु महाराज जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए। प्रबंधकों की ओर से धार्मिक जत्थेबंदियों व सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। हेड ग्रंथी ज्ञानी सुखवंत सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए जा रहे है जिनके भोग 26 जनवरी को डाले जाएंगे। इसके बाद धार्मिक दीवान सजाया जाएगा जिसमें ज्ञानी बिमलजीत सिंह खालसा वालों का ढाडी जत्था संगत को गुरु इतिहास सुना कर निहाल करेंगे।

loksabha election banner

इस अवसर पर सुखदेव सिंह औजला, करतार सिंह, तेजिदरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह, दीदार सिंह, बलदेव सिंह गिल, तरविदर मोहन सिंह भाटिया, सुखविदर मोहन सिंह भाटिया, सुच्चा सिंह खिडा, गुरमेल सिंह चंदी, भगवंत सिंह चीमा, जसकरण सिंह, ओंकार सिंह, आशीषपाल सिंह, उपिदरजीत सिंह, सुरिदर सिंह, केहर सिंह, हरभजन सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह बाजवा, संतोष कौर भाटिया, लखबीर कौर, परमजीत कौर, परमिदर कौर, कुलविदर कौर, धनप्रीत सिंह भाटिया के अलावा माता गुजर कौर सेवा सोसायटी की महिलाएं व संगत मौजूद थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.