Move to Jagran APP

पंजाब में शराब तस्‍करों की करतूत; सतलुज नदी में बहा दी जहरीली शराब, हजारों मछलियां मरीं

पंजाब में जहरीली शराब से 123 लोगों की मौत केे बाद तस्‍करों की नई करतूत सामने आई है। तस्‍करों ने सतलुज नदी में जहरीली शराब डाल दी। इससे हजारों मछलियां मर गईं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 03:11 PM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 03:11 PM (IST)
पंजाब में शराब तस्‍करों की करतूत; सतलुज नदी में बहा दी जहरीली शराब, हजारों मछलियां मरीं
पंजाब में शराब तस्‍करों की करतूत; सतलुज नदी में बहा दी जहरीली शराब, हजारों मछलियां मरीं

कपूरथला, जेएनएन। पंजाब में कुछ दिन पहले तीन जिलों तरनतारन, अमृतसर  और गुरदासपुर के बटाला में जहरीली शराब पीने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। अब शराब तस्‍करों की करतूत के कारण इंसानों के बाद जहरीली शराब से बेजुबान जीव भी मौत के मुंह में समा रहे हैं। कपूरथला जिले में कुछ जगह तस्करों ने पुलिस ने कार्रवाई के डर से लाहन और जहरीली शराब सतलुज में बहा दी। पुलिस ने भी कई जगहों पर बरामद लाहन व जहरीली शराब सतलुज नदी में बहा दिया। इस लापरवाही से सतलुज का पानी दूषित हो गया है और ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों मछलियां मर गई हैं।

loksabha election banner

तस्करों के अलावा पुलिस पर भी कार्रवाई के दौरान सतलुज में जहरीली शराब बहाने के आरोप

पुलिस ने सतलुज के मंड क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लाहन को नष्ट करने की जगह सतलुज में बहा दिया। गिद्दड़पिंडी के साथ लगते गांव फतेहपुर, भगवा, पिपली, मंडाला और छन्ना आदि से गुजरते सतलुज दरिया में मछलियां और अन्य जीव मर रहे हैं। आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि शराब माफिया और पुलिस दोनों जहरीली शराब दरिया में बहाने के लिए जिम्मेदार हैं।

गांव पिपली के बघेल सिंह और मंडाला बख्शीश सिंह का कहना है कि शराब माफिया ज्यादातर सतलुज के किनारे अवैध शराब तैयार करने का धंधा करता है। जब भी उन्हें पुलिस की कार्रवाई का खतरा लगता है तो वे लाहन व जहरीली शराब को सतलुज में बहा देते हैं और खुद भाग जाते हैं। गौरतलब है कि सतलुज का पानी हरीकेपत्तन में मिलता है। वहां से नहरों के जरिये पानी राजस्थान तक पहुंचाया जाता है।

संत सीचेवाल ने की आरोपितों पर केस दर्ज करने की मांग, एनजीटी को करवाया अवगत

उधर, सतलुज में लाहन और जहरीली शराब बहाने का मामला सामने आने के बाद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने उक्त गांवों का दौरा कर सतलुज दरिया की स्थिति का निरीक्षण किया। दरिया में हजारों मछलियां मर कर पानी के ऊपर आ रही हैं।

संत सीचेवाल ने कहा कि सतलुज में पहले ही मात्र 1500 क्यूसिक पानी बह रहा है। इतने कम पानी में जहरीली लाहन बहाने से पानी बहुत ज्यादा दूषित हो गया है। संत सीचेवाल ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को अवगत करवा दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

यह‍ भी पढ़ें: Haryana Board Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट में छात्रा को मैथ में मिले दो नंबर, री-चेकिंग में आए 100


यह‍ भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में


यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.