Move to Jagran APP

नानक की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सरकार ने किया 3312 करोड़ के प्रोजेक्टों का एलान

डॉ. मनमोहन सिंह, अमरिंदर सिंह व बीपी सिंह बदनौर ने श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित 150 करोड़ रुपये के 26 अलग-अलग प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 23 Nov 2018 01:36 PM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 08:55 PM (IST)
नानक की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सरकार ने किया 3312 करोड़ के प्रोजेक्टों का एलान
नानक की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सरकार ने किया 3312 करोड़ के प्रोजेक्टों का एलान

जेएनएन, कपूरथला। गुरु नानक देव जी की कर्मस्थली सुल्तानपुर लोधी में दशकों बाद पहली बार उनके चरणों की आहट महसूस हुई। 549वें प्रकाशोत्सव पर हर तरफ श्रद्धा का अथाह सैलाब उमड़ा। दूरदराज से श्रद्धालु नानक की नगरी को नतमस्तक होने लिए पहुंचे। प्रकाशोत्सव पर मुख्य समारोह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, साधु सिंह धर्मस्रोत, राणा गुरजीत सिंह, सुशील रिंकू व चरनजीत चन्नी आदि ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने पंजाब में 3312 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का एलान किया।

loksabha election banner

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर ने श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित तीन एतिहासिक शहरों सुलतानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और बटाला के लिए 150 करोड़ रुपये के 26 अलग-अलग प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए अलग तौर पर 3312 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का भी ऐलान किया। इसके अलावा 10.5 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के हर गांव में 550 पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत भी की गई। इनकी संभाल मनरेगा योजना के तहत की जाएगी।

सभी पंजाबियों को इस हरियाली मुहिम का भागीदार बनने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक व्यक्ति अपने घर में फलदार पौधा जरूर लगाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 32 कैदियों की रिहाई व 2952 कैैदियों की सज़ा में कटौती का एलान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जनवरी 2019 से 371 करोड़ रुपये की लागत के साथ 43 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर व राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर।

पंजाब सरकार ने राज्यभर में स्मार्ट गांव मुहिम शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत गांवों के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। इस पर पहले पड़ाव पर एक हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके तहत गांवों में सीवरेज सिस्टम, गलियों, जिम, पार्क आदि का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित वर्षभर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ भी किया। उन्होंने इन समारोहों को सफल बनाने के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ चलने का आह्वान किया। इस दौरान डॉ. मनमोहन सिंह ने पूर्व किक्रेटर कपिल देव द्वारा दुनिया के सौ गुरुद्वारों के बारे में लिखी गई पुस्तक 'वी द सिख अराउंड द वर्ल्ड '(We the Sikhs around the world) का विमोचन भी किया।

कपिलदेव की पुस्तक का विमोचन करते डॉ. मनमोहन सिंह, साथ हैं राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर।

समारोह स्थल को इंडोनेशिया, सिंगापुर, दुबई, मुंबई, कोलकाता आदि से आए 80 किस्म के फूलों से सजाया गया है। भीनी-भीनी खुशबू से पूरा वातावरण महक उठा है। 101 क्विंटल फूलों से गुरुद्वारा साहिब के अंदर, बाहर व भाई मर्दाना हाल की सजावट हर श्रद्धालु को आकर्षित कर रही है। रात को पहली बार रंग-बिरंगी लाइटों से सजा गुरुद्वारा साहिब अलौकिक दृश्य पेश कर रहा था। शहर में गुरु साहिब के स्थित सभी 9 गुरुद्वारों के दर्शन पाने के लिए संगत पैदल ही चल रही है।

कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख लोग।

ऐसा नजारा कभी नहीं दिखा

पटना साहिब से बीबी गुरमीत कौर पहली बार दर्शनों के लिए आई हैं। वे यहां की छटा देखकर अचंभित हैैं। मास्टर गुरदेव सिंह कहते हैं कि आमतौर पर सुल्तानपुर लोधी में ऐसा नजारा कभी नहीं दिखता था लेकिन इस बार दुनिया के हर नानक नाम लेवा की नजर यहां है, जिससे वह बहुत खुश हैं। पूर्व वित्त मंत्री डॉ. उपिंदरजीत कौर कहती हैैं कि सुल्तानपुर लोधी से सिखी की शुरुआत हुई, यहां पर गुरु जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बुनियाद डाली लेकिन यह स्थान लंबे समय तक अनदेखी का शिकार रहा। अब दशकों बाद सरकार व एसजीपीसी ने ध्यान दिया है।

राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर को सम्मानित करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

अगले साल ननकाना साहिब व पांचों तख्तों से आएंगे नगर कीर्तन

गुरु नानक देव जी के अगले साल 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर उनकी जन्मस्थली श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से श्री बेर साहिब के लिए नगर कीर्तन निकलेगा। पांचों तख्तों से भी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के लिए नगर कीर्तन निकलेंगे।

समारोह में की गई घोषणाएं

  • 3312 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू होंगे
  • कैदियों की सजा माफी व रिहाई भी होगी, 32 कैदी रिहा होंगे
  • 2952 कैदियों की सजा में कटौती की जाएगी। कमेटी 60 दिनों में देगी रिपोर्ट।
  • हर गांव में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से लगाए जाएंगे 550 पौधे
  • प्रदेश भर में बनाए जाएंगे स्मार्ट गांव
  • 24 करोड़ की लागत से निर्माण किए जाने वाले तीन हाई लेवल पुल व दो फुट ब्रिज।
  • ब्यास नदी पर 13 करोड़ की लागत से पक्के पुुल का निर्माण।
  • 5 करोड़ रुपये से नए रेस्ट हाउस का निर्माण।
  • 42 करोड़ से सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
  • 38 करोड़ रुपये से सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
  • सुल्तानपुर लोधी में नए बस स्टैंड का निर्माण।
  • सुल्तानपुर लोधी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।
  • डेरा बाबा नानक व बटाला को विशेष तौर पर विकसित किया जाएगा।
  • सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जनवरी 2019 से 371 करोड़ रुपये की लागत से 43 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का बीमा।
  • गुरु नानक देव जी ने जिन 36 गांवों व 11 नगर पंचायत क्षेत्रों में गए थे, उनकी 150 करोड़ रुपये के साथ विकास की जाएगा।
  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में 510 करोड़ रुपये की लागत से सर्वधर्म अध्ययन संस्थान बनाया जाएगा।
  • सुल्तानपुर लोधी में 'पिंड बाबे नानक दा' अजायब घर बनाया जाएगा।
  • महाबलीपुर में बेबे नानकी महिला कॉलेज का निर्माण।
  • काली बेईं को साफ करने व किनारों को मजबूत करने का भी प्रोजेक्ट संत बलबीर ङ्क्षसह सीचेवाल के सहयोग से  चलाया जाएगा।
  • सुल्तानपुर लोधी के माझा, मालवा व दोआबा के संपर्क मार्गों के सुधार पर 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • गुरदासपुर जिले के गांव कोटली नंगल में 400 करोड़ की लागत से एक सरकारी मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण।
  • श्री गुरुनानक देव जी सेंटर फॉर इन्वेंशन , इनोवेशन, इन्क्युबेशन एंड ट्रेङ्क्षनग पीटीयू में स्थापित किया जाएगा।
  • पीटीयू कपूरथला में गुरुनानक देव जी ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।
  • कांजली में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा।
  • सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा।
  • श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंध में यादगारी सिक्का व डाक टिकट जारी किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.