कपूरथला [हरनेक सिंह जैनपुरी]। पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध रखने वाले पंजाब के मोस्टवांटेड गैंगस्टर बिल्ला एवं उसके छह अन्य साथियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। अदालत से शुक्रवार को आठ दिन का रिमांड मिलने के बाद भी सभी से पूछताछ तभी की जाएगी जब कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। पुलिस को डर है कि यदि किसी को कोरोना हुआ तो समस्या बढ़ जाएगी। सातों आरोपितों को अलग-अलग रखा गया है। कुछ को सीआइए स्टाफ कपूरथला व कुछ को जालंधर पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। वहीं, बिल्ला का फेसबुक पेज शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अपडेट हुआ है। इसमें बिल्ला समेत उसके साथियों की सकुशल गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है। इससे पुलिस के कान खड़े हो गए हैं कि इन लोगों के कुछ अन्य साथी भी अभी सरगर्म हैं और बिल्ला के फेसबुक को अपडेट कर रहे हैं।
सुल्तानपुर लोधी के गांव कमालपुर-मोठांवाल में गैंगस्टरों से भारी मात्रा में विदेशी हथियारों का मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि इनका संबंध पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से हो सकता है। पुलिस का सबसे पहला मकसद इनके द्वारा छिपाए अन्य हथियारों के जखीरे तक पहुंचने का है। ये हथियार वहां पर किस घटना को अंजाम देने के लिए डंप किए गए, इसका भी पता लगाने में पुलिस लगी हुई है।
कर्फ्यू व लॉकडाउन के बीच हथियारों का इतना बड़ा जखीरा गांव मोठांवाल पहुंच कैसे गया, कब लाया गया, इसके बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैैं। विदेशी हथियार बिल्ला से मिले हैं तो जरूर उसने इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी हासिल की होगी। इन सभी सवालों के जवाब ज्वाइंट ऑपरेशन टीम की पूछताछ के बाद ही मिलेंगे।
पूछताछ के बाद ही मिलेगी जानकारी : एसएसपी
एसएसपी सङ्क्षतदर सिंह का कहना है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फेसबुक पेज के अपडेट होने के बारे में भी पता लगाया जाएगा। सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद दो-तीन दिन में कुछ कहा जा सकता है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
कपूरथला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO