Move to Jagran APP

सीजेएम कोर्ट में राणा गुरजीत खिलाफ क्रिमिनल केस दायर

कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ क्रिमिनल केस दायर किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 07:53 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:53 PM (IST)
सीजेएम कोर्ट में राणा गुरजीत खिलाफ क्रिमिनल केस दायर
सीजेएम कोर्ट में राणा गुरजीत खिलाफ क्रिमिनल केस दायर

हरनेक जैनपुरी, कपूरथला : विधायक नवतेज चीमा, सुखपाल खैहरा एवं अवतार हैनरी खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह अब खुद क्रिमिनल केस में घिरते नजर आ रहे है। विधान सभा हलका कपूरथला से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी एवं पूर्व जज मंजू राणा की ओर से सोमवार को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कपूरथला की अदालत में चन्नी सरकार में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह खिलाफ गलत शब्दावली इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए क्रिमिनल केस दायर किया है। इस मामले में अदालत की ओर से एक फरवरी को सुनवाई की जाएगी।

loksabha election banner

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू राणा की तरफ से एडवोकेट मनित मल्होत्रा एवं एडवोकेट सुकेत गुप्ता ने सोमवार को सीजेएम जसबीर सिंह की अदालत में पेश होकर एक याचिका दायर की है जिसमें मंजू राणा की तरफ से पिछले साल दशहरा पर्व पर कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर उनके खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। याचिका दायर करने वालों की तरफ से तर्क दिया है कि राणा गुरजीत सिंह की शब्दावली के कारण वह मानसिक तौर पर काफी परेशान है जिनके शब्दों से नारी जाती का अपमान झलकता है। ऐसी हरकत को कतई सहन नही किया जा सकता। सीजेएम अदालत ने इस केस को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए राणा गुरजीत सिंह को नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है।

साल 2021 मेंदशहरा पर्व पर कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह एवं आप नेता मंजू राणा के बीच तकरार शुरू हुई थी जो धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में राणा गुरजीत सिंह के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। हालाकि राणा गुरजीत सिंह दशहरे के त्योहार पर गलत शब्दावली के आरोपों को कई बार नकार चुके हैं। उन्होंने खुले तौर पर कहा है कि वह महिलाओं का दिल से सम्मान करते है। मंजू राणा उनकी बहन की तरह है। सियासी लड़ाई व आरोप प्रति आरोप एक तरफ है, वह मंजू राणा जी का बेहद सम्मान करते है। इस केस के पीछे कोई राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हो सकती है, जिसका वह समय आने पर अदालत में उपयुक्त जवाब दे देगे।

इस केस की वजह से दोआबा का चुनावी व सियासी माहौल काफी गर्माने लगा है। पहले राणा गुरजीत सिंह की तरफ से पिछले दो तीन दिनों से अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों खिलाफ आक्रमक रुख अख्तियार कर रखा था लेकिन अब आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ केस दायर करवाए जाने से नए हालात पैदा हो गए है। अब देखना होगा कि इससे से राणा के आक्रमक रुख कुछ नरम पड़ता है या नहीं। जानकारी के अनुसार सीजेएम जसबीर सिंह की अदालत ने वकील सुकेत गुप्ता और मणित मलहोत्रा की बहस के बाद थाना सिटी से स्टेटस रिपोर्ट काल कर ली है और केस की सुनवाई के लिए अगली तारीख एक फरवरी तय की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.