Move to Jagran APP

20वें दिन भी धरने पर डटे रहे निगम कर्मचारी

नगर-पालिका कर्मचारी संगठन कपूरथला के सदस्यों ने मांगों को लेकर हड़ताल की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 11:26 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 11:26 PM (IST)
20वें दिन भी धरने पर डटे रहे निगम कर्मचारी
20वें दिन भी धरने पर डटे रहे निगम कर्मचारी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नगर-पालिका कर्मचारी संगठन कपूरथला की हड़ताल प्रधान गोपाल थापर की अध्यक्षता में मंगलवार को 20वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने मांगें मनवाने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। नगर-पालिका कर्मचारी संगठन के पंजाब प्रधान सरदारी लाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी नहीं की जा रही है। कर्मचारी मांगें मनवाने के लिए प्रशासन को मांगपत्र दे रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर टे टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसलिए वह शहर निवासियों से समर्थन की मांग करते है। इस मौके पर मनोज रत्ती, विक्रम घई, रजेश सहोता, रोहिन सहोता, नरिदर सिंह, नीरज भंडारी, अमित कालिया, रविदर कुमार, अजय कुमार, रमेश सहगल, राज कमल, प्रीतपाल सिंह, रमन कुमार, गुरदीप सिंह, इवांशु शारदा, संजय धीर, भजन सिंह, पुनीत धवन, जसविदर सिंह, अवतार सिंह, तजिदर सिंह, अंकुश शर्मा, संजय नाहर, काला सहोता, हरमेश नाहर, अनीता कुमारी, प्रभजोत, रेखा, बिमला देवी, आशा रानी व अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

loksabha election banner

निगम कर्मियों की मांगें पूरी करे सरकार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक कपूरथला स्थित पार्टी दफ्तर में हुई। बैठक में लोकसभा हलका खडूर साहिब के जोनल इंचार्ज तरसेम सिंह थापर, जिला इंचार्ज हरिदर शीतल तथा जिला प्रधान रकेश कुमार दातारपुरी ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता जसविदर सिंह बिट्टा ने की। इस दौरान 2022 के मिशन को फतेह करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की कामयाबी के लिए तथा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल पर विचार-विमर्श किया गया। जिला इंचार्ज हरिदर शीतल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में महंगाई बढ़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि ठेकेदारी सिस्टम बंद करके कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग की। सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, चौकीदार, क्लर्क आदि के खाली पदों पर नियुक्ति करने तथा सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग की। इस मौके पर कश्मीर सिंह, जोगिदर सिंह, मुलखराज शेरगिल, बीबी रणजीत कौर रेनू, ओंकार सिंह, मोहन सिंह, कमलजीत, विक्की, सतनाम सिंह, बाबा रौशन, शेरा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.