बजरंग दल ने फिल्म रावण लीला का पोस्टर फूंककर किया प्रदर्शन
एक अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म रावन लीला के कलाकारों के खिलाफ बजरंग दल ने वीरवार को मस्जिद चौक में जोरदार नारेबाजी की और फिल्म का पोस्टर फूंका।

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एक अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म रावन लीला के कलाकारों के खिलाफ बजरंग दल ने वीरवार को मस्जिद चौक में जोरदार नारेबाजी की और फिल्म का पोस्टर फूंका। जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य संजय शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के सीनियर जिला उपप्रधान मंगत राम भोला, जिला उपप्रधान जोगिदर तलवाड़ ने कहा कि अकसर फिल्मों में हिंदुओं का अपमान हो रहा है। ये देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हिंदी फिल्म रावण लीला में रामायण के किरदारों माता सीता, रावण, हनुमान व श्री राम को गलत तरीके से पेश किया गया है। इससे धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में देश में अशांति व नफरत फैलने का डर पैदा हो गया है। उपरोक्त नेताओ ने फिल्म पर तुरंत रोक लगाने और निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर संदीप, राजेश शर्मा, विजय यादव, विक्की शर्मा, राजा, बाबी शर्मा, दीपक आहूजा, राज कुमार, हैप्पी छाबड़ा, स्वामी प्रसाद, संदीप शर्मा, विकी शर्मा, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, गगन, मोहित जस्सल, राजीव टंडन, अजय शर्मा और जसमीत वालिया आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran