Move to Jagran APP

शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर में धार्मिक समारोह करवाया

फगवाड़ा स्थित गुरु रविदास मंदिर में समारोह करवाया

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 11:54 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 11:54 PM (IST)
शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर में धार्मिक समारोह करवाया
शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर में धार्मिक समारोह करवाया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सतगुरु रविदास महाराज जी का पवित्र चरण छोह प्राप्त एतिहासिक स्थान शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर जीटी रोड चक हकीम फगवाड़ा में 14 और 15 जून को श्री गुरु रविदास महाराज जी का 493 वां ज्योतिजोत दिवस और एतिहासिक सालाना जोड़ मेला करवाया गया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए और सरबत के भले के लिए अरदास की गई। विधायक बलविदर सिंह धालीवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने विधायक को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

loksabha election banner

धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु रविदास मंदिर के विकास कार्यो के लिए 10 लाख की ग्रांट जारी की गई थी जोकि बीते दिनों उनकी ओर से प्रबंधक कमेटी को सौंप गई थी। उन्होंने मंदिर प्रबंधक कमेटी को आश्वासन दिया कि अगर प्रबंधक कमेटी को मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो पंजाब सरकार से हर सहायता मुहैया करवाएंगे। इस मौके पर संत कुलवंत राम भरोमजारा, संत कृष्णनाथ, संत देशराज डेरा गोविदपुरा, साई पप्पल शाह, प्रधान दविंद्र कुलथम, जगन्नाथ केले, अशोक भाटिया, गुरदयाल सोढी, श्रद्धाराम, सीटू बाई, किशनदास शिदी, बलदेवराज कोमल, यश वरना, गुरबचना राम, मकबूल, जसबीर सिंह जस्सल, ताराचंद चुंबर, चेयरमैन सोहनलाल बंगा, एसएल बिरद, कुलवंत दड़ौच भी उपस्थित थे।

गुरबाणी कीर्तन से संगत हुई निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस गुरुद्वारा साहिब बाविया सेवा सोसायटी की ओर से प्रधान उज्जल सिंह, कार्यकारी प्रधान हरिदरजीत सिंह व सेवा सोसायटी की ओर से तथा श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा साहिब बाविया की बीबियों के सहयोग से मनाया गया। इस दौरान श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत हरजिदर सिंह सैफलाबाद वाले, दिलबाग सिंह, बीबी बलजीत कौर कालड़ा ने गुरबाणी कीर्तन किया। कथावाचक ज्ञानी हरजीत सिंह प्रचारक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरमति विचार पेश किया। प्रधान उज्जल सिंह, कार्यकारी प्रधान हरिदरजीत सिंह व प्रबंधकों ने कीर्तनी जत्थे को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, करनैल सिंह, इकबाल सिंह, बचित्र सिंह, तरसेम सिंह, जसविदर सिंह बतरा, किरपाल सिंह, हरिबुद्ध सिंह, खुशविदर सिंह, गुरशरण कौर, दविदर कौर, कमलजीत कौर, सुखविदर कौर, जतिदर कौर, सवरनजीत कौर, दर्शन कौर, गुरमेज कौर के अलावा संगत शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.