11 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करेंगी एजेंसियां
मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को आढ़तियों और शैलर मालिकों के साथ बैठक की।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में आढ़ती एसोसिएशन की कोर कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए। इसके बाद फेडरेशन आफ आढ़ती एसोसिएशन फगवाड़ा की बैठक हुई जिसमें धान की खरीद को लेकर कुछ नियम बनाए गए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। दोनों बैठकों के उपरांत चेयरमैन नरेश भारद्वाज ने सर्वसम्मति से तय किए नियमों बारे जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी मानक के अनुसार सत्रह प्रतिशत नमी तक ही धान की फसल को खरीदा जाएगा इसलिए किसान इससे अधिक नमी वाली फसल को मंडी में लेकर न आएं। उन्होंने किसानों से सुबह नौ बजे से शाम को छह बजे के मध्य ही फसल की कटाई करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि मंडी में धान की फसल सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच में ही उतारी जाएगी। मंडी में सभी खरीफ सीजन में सभी फसलों की आमद पहले कुछ दिन होशियारपुर रोड ओम धर्मकांटा वाली साईड पर स्थित मंडी के गेट नंबर दो से होगी जहां मार्केट कमेटी का कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगा कि धान में ज्यादा नमी न हो। यदि नमी की मात्रा सरकारी मानक से अधिक होगी तो मंडी में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए किसान फसल को सुखा कर ही मंडी में लायें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने धान की खरीद की तिथि आगे बढ़ा कर 11 अक्टूबर कर दी है। पंजाब सरकार कोशिश कर रही है कि जल्दी खरीद शुरू हो लेकिन फिर भी किसान फसल को काटने की जल्दबाजी न करें। क्योंकि यदि पहले फसल काट कर मंडी में लाई गई तो मौसम खराब होने पर फसल खराब होने का अंदेशा बना रहेगा। मंडी में सभी पुख्ता प्रबंध हो चुके हैं। बारदाने की कमी नहीं होगी। किसानों को मंडी में पानी व शौचालय के अलावा छांव का उचित प्रबंध मिलेगा। फड़ों की स्वच्छता भी सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर कुलवंत राय पब्बी, गेजानंद अग्रवाल, परवेश गुप्ता, परगट सिंह, अनूप सिंह भोगल, पंडित राम सिंह जोशी, राकेश जैन, रवि दुआ, हुसन सिंह घुम्मण, रशपाल जैन, गुरपाल सिंह मंडी सुपरवाईजर के अलावा परम प्रकाश आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran