Move to Jagran APP

रक्तदान कैंप में 32 यूनिट रक्त एकत्रित

फगवाड़ा स्थित रामगढि़या कालेज में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 07:39 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 07:39 PM (IST)
रक्तदान कैंप में 32 यूनिट रक्त एकत्रित
रक्तदान कैंप में 32 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गुरु नानक मिशन वेलफेयर सोसायटी के बाणी पूर्व पार्षद स्वर्गीय इकबाल सिंह कुंदी की स्मृति को समर्पित रक्तदान कैंप रामगढि़या कालेज आफ एजुकेशन सतनामपुरा में लगाया गया। हिदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर क्लब के सहयोग से लगाए गए कैंप का गुरुद्वारा हरगोविदगढ़ के बाबा परमेश्वर सिंह ने अरदास करते हुए उद्घाटन किया तथा संस्था की ओर से संस्थापक इकबाल सिंह कुंदी की स्मृति में रक्तदान सेवा के लिए शुभकामनाएं दी। शिअद-बसपा उम्मीदवार जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा व पुण्य कार्य है। कैंप में उपस्थित वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहिद तथा रणजीत सिंह खुराना ने भी इस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनुष्य की जान बचाने के लिए मनुष्य का खून ही काम आता है। इससे सामाजिक रिश्ते और मजबूत होते हैं। क्लब प्रधान विक्रम गुप्ता तथा सोसायटी अध्यक्ष जसवंत सिंह सैंहबी की देखरेख में आयोजित इस कैंप में प्रकल्प प्रभारी प्रेमगुप्ता, हरीशकुमार, हरमिदर कुंदी, कुश बडेरा तथा रणवीर की देखरेख में 32 लोगों ने रक्तदान किया। एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार, एसोसिएशन आफ लायंस क्लब इंटरनेशनल अध्यक्ष जतिदर सिंह कुंदी, क्लब उपाध्यक्ष हरजिदर गोगना, कुलतर सिंह कनाडा, प्रिसिपल डा. सुरेंद्रजीत कौर, अध्यापक दल के नेता वरिंद्र सिंह कंबोज तथा डाक्टर हरशरण सिंह ने कहा कि इकबाल सिंह कुंदी की ओर से जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई मेडिकल सेवा तथा छात्रों की पढ़ाई के लिए की गई मदद की सूची बहुत लंबी है। सोसायटी के कोषाध्यक्ष तथा इकबाल सिंह कुंदी के सहयोगी ज्ञान सिंह चाना द्वारा सोसायटी के चल रहे सेवाप्रकल्पों को चालू रखने के लिए वचनबद्धता दोहराई। नेहरू युवा केंद्र कपूरथला की प्रेरणा तथा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित इस खूनदान कैंप में लंगर लगाया गया। मौके पर एसआइ बलविदर राय, हरभजन बलालो, जसवीर सिंह, हरीश कुमार, रणवीर परमार, प्रेमगुप्ता, अंजू शर्मा, जरनैल सिंह बसरा, मनमिदर सिंह कुंदी, कुलतर सिंह कनाडा, सर्वजीत कौर, परमजीत कौर, गुरमीत सिंह, जगजीत कौर, परमजीत सिंह, निरपाल सिंह, सचिन मुंजाल, पंकज रावत, संजीव शर्मा, देवेंद्र सिंह, मास्टर जसपाल सिंह, राजेश शर्मा, नरेश कोहली, सुखदेव सिंह ,जसकरण सिंह, अंकुश ओहरी तथा सिविल अस्पताल फगवाड़ा ब्लड सेंटर के टीम सदस्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.