Move to Jagran APP

234 संक्रमित, 220 हुए स्वस्थ, 6638 ने लगवाया टीका

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 10:31 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 10:31 PM (IST)
234 संक्रमित, 220 हुए स्वस्थ, 6638 ने लगवाया टीका
234 संक्रमित, 220 हुए स्वस्थ, 6638 ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। शनिवार को जिले में कोरोना के 234 नए मरीज मिले हैं। शनिवार भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जबकि 220 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1208 तक पहुंच गई है। अभी तक जिले में कोरोना के कुल 22268 पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 18761 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब तक कोरोना से 556 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रणदीप सिंह सहोता ने बताया कि शनिवार को जिले में 6638 लोगों ने कोरोना वेक्सीन लगवाई है। 174 लोगों को बूस्टर डोज लगी है जिनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व सीनियर सिटीजन शामिल हैं। उधर, कोरोना टेस्ट के लिए सेहत विभाग की टीम ने 1050 संदिग्धों के सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। जिले में संक्रमण बढ़ने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा सकते हैं। सेहत विभाग की ओर से लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करने की अपील की जा रही है।

loksabha election banner

पुलिस लाइन के दस परिवार मिले संक्रमित

संक्रमितों में ओल्ड आर्मी कैंट से दो, न्यू प्रबंधकीय कांप्लेक्स से पांच, इंडियन बैंक से एक, एसएसके फैक्ट्री से एक, पुलिस लाइन से 10, सुल्तानपुर लोधी थाना से एक, थाना सदर से एक, थाना कोतवाली से दो, सीआइए स्टाफ से एक मरीज शामिल है।

इनके अलावा काला संघिया, बेगोवाल, फगवाड़ा, एसबीएस नगर, सुल्तानपुर लोधी, मुकेरिया, धुआंखे निशान दोनां, नेहरु नगर, सेंट्रल टाउन, सर्कुलर रोड, अर्बन एस्टेट, गोपाल पार्क, रायपुर अराईयां, बूरेवाल, न्यू सतनामपुरा, गंडवा रोड नारंग शाहपुर, कालूवाल, वसंत विहार, गवर्नमेंट लेबर कालोनी, पत्ती सरदार नबी बख्श, रानीपुर कंबोआ, गुरु हरगोबिद नगर, इब्राहिमवाल, बरियार, नरुड़, दीपेवाल, शालापुर, सतनामपुरा, अर्बन एवेन्यू, ढुढियांवाल, रोज एवेन्यू, भुलत्थ, जमालपुर, पलाही गेट, जालंधर कुंज, घुमाण, बाबा दीप सिंह नगर, बच्चू निवास, मोहल्ला मोती सिंह, जैद, भदास, जट्टपुरा, तलवंडी महिमा, प्रेमपुरा, ठट्ठा नवां, औजला, खोजेवाल, मंसूरवाल, तलवंडी, लोधी भुलाणा, हरीष नगर, गुरु नानक एवेन्यू, दशमेश एवेन्यू, कांजली, जलालपुर, बलेरखानपुर, निजामपुर, मोहब्बत नगर, संतपुरा, रणजीत एवेन्यू, सिविल अस्पताल, डोगरांवाल, पहाड़ीपुर, शालीमार एवन्यू, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, बाबा दीप सिंह नगर, सीनपुरा, नवां पिड, पंडोरी, गाजीपुर, लखवरियां, सांगरा, जब्बोसुधार, भागोबुड्डा, सैय्यदां, तलवंडी चौधरियां, बिहारीपुर, दरिएवाल, फत्तूढींगा, अर्बन एस्टेट फगवाड़ा, मंसा देवी नगर, पलाही, मानव नगर, जेसीटी मिल, शिवपुरी, रानीपुर, रामपुर सुनरा, किरती नगर, बाबा गद्दिया खलवाड़ा रोड, चहेड़ू, चक्क हकीम, बघाणा, चाहल नगर आदि से कोरोना के मरीज मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.