Move to Jagran APP

जिले में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 1090 हुए

जिले में मंगलवार को 115 कोरोना के नए केस मिले हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 09:05 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 09:05 PM (IST)
जिले में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 1090 हुए
जिले में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 1090 हुए

संवाद सहयोगी, कपूरथला: जिले में मंगलवार को 115 कोरोना के नए केस मिले हैं जबकि 155 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 1090 मरीज एक्टिव रह गए हैं।

loksabha election banner

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा.राजीव भगत ने बताया कि पाजिटिव आए मरीजों में पंजाब टेक्निकल यूनिर्वसिटी से तीन, सिविल अस्पताल कपूरथला से दो, सिविल अस्पताल फगवाड़ा से एक व लवली प्रोफेशनल यूनिर्वसिटी से एक मरीज कोरोना पाजिटिव मिला है। बाकी मरीज कपूरथला, हुसैनाबाद, बीडीएस नगर, बेगोवाल, नडाली, कमराय, पुरानी सब्जी मंडी, कबीरपुर, बस्ती गुंजन, लल्लियां कलां, उग्गी, मॉडल टाउन, कादूपुर, दाउदपुर, सुल्तानपुर लोधी, शेखूपुर, मंसूरवाल दोनां, जट्टपुरा, अमरकोट, भागोराईया, सवाल, सराय जट्टां, तरफ बहबल, माछीजोआ, तलवंडी चौधरियां, सुल्तानपुर लोधी चेलिया चौंक, न्यू चाचोकी, अशोक विहार, भगतपुरा, सुखचैन नगर, कोटरानी, मानव नगर, करतारपुर रोड ग्रोवर इन्कलेव, उच्चा, पटेल नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, पलाही गेट वाल्मीकि मंदिर फगवाड़ा, सतीश नगर, जोगिदर नगर, सतनामपुरा, साहनी, सुभाष नगर, रिहाना जट्टां, एसबीएस नगर, राजा गार्डन कालोनी, अर्बन अस्टेट, ओंकार नगर, मंसा देवी नगर, खानोवाल, नडाला, जहांगीरपुर, न्यू गुरु नानक नगर, गोपाल पार्क, गोबिदपुरा, हदियाबाद, शिवपुरी, पीपारंगी, आदर्श नगर, सुमन अस्पताल, संतोखपुरा, बोपाराय, लक्खन कलां, रानीपुर कंबोआ, जानकीदास मंदिर गली, लक्खन के पड्डे, गोल्डन एवन्यू, सर्कुलर रोड, सैदोवाल, फतेहगढ़ सीकरी, मेतला खैड़ाबाद, बंगा रोड आदि से मिले है। जिले में अब तक कुल 19654 पाजिटिव मरीज सामने आ चुके है। जिनमें से 18008 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 556 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को 5741 लोगों को वैक्सीन लगाई

जिले में मंगलवार को 5741 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रणदीप सिंह सहोता ने बताया कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन व सीनियर सिटीजन के 161 लोगों ने बूस्टर डोज लगाई गई है। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के 424 किशोरों ने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं 18-44 की आयु वालों ने 2282 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। 1536 वह लोग शामिल है जिनकी 45-60 वर्ष के बीच थी। उन्होंने भी दूसरी डोज लगवाई है। इसी तरह 328 सीनियर सिटीजन को दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा आज न तो गर्भवती और न ही स्तनपान करवाने वाली किसी महिला का टीकाकरण किया गया है। वहीं सेहत विभाग ने 1448 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच को भेजे है। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.