मौसम अपडेट : धुंध के आगोश में जालंधर, घरों में दुबके लोग; जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम
Weather Update Jalandhar जालंधर में पिछले 4 दिन से हो रही बारिश से पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। आज मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा आसमान साफ रहेगा। रविवार को दिनभर बारिश न होने तथा दोपहर के समय धुंधली धूप खिली रही।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Weather Update Jalandhar जालंधर में पिछले 4 दिन से हो रही बारिश से पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं सोमवार सुबह हल्की धूप निकलने के बाद धुंध छा गई। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा, हालांकि ठिठुरन बरकरार रहेगी। शनिवार को नूरमहल में बर्फ की चादर बिछ गई। करीब 16 मिनट तक यहां पर हुई ओलावृष्टि का असर शीत लहर के प्रकोप के रूप में जिले भर में पड़ा। यही कारण रहा कि रविवार को दिनभर बारिश न होने तथा दोपहर के समय धुंधली धूप खिली रहने के बावजूद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हो गई थी।
दरअसल, बीते सप्ताह अधिकतर दिन आसमान में बादल छाए रहे तथा शीत लहर के बाद हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया था। दो दिन पहले अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान एक समान होने के बाद सुबह से लेकर देर रात तक ठंड भी यथावत रही। डा. विनीत शर्मा कहते हैं सोमवार को दोपहर के समय धूप खिली रहने की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान में तो मामूली इजाफा होगा लेकिन लोगों को ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है। हालांकि तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
ठंड और बारिश से रोडवेज को नुकसान
सर्दी, बारिश और कर्फ्यू ने रोडवेज की कमाई पर असर डाला है। बीते एक सप्ताह से जारी बरसात और कर्फ्यू के चलते रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आ गई है, जिसके चलते कमाई में 35 फीसद की कमी दर्ज की गई है। पंजाब रोडवेज जालंधर-दो के जनरल मैनेजर ऋषि शर्मा ने बताया कि पहले डिपो को रूट पर जा रही बसों से औसतन लगभग 42 रुपयं प्रति किलोमीटर तक आमदनी हो रही थी, जो कम होकर 27 रुपयं प्रति किलोमीटर के लगभग तक पहुंच गई है।
Edited By Vinay Kumar