Move to Jagran APP

मतदाता जागरूकता के लिए जागरण ने बनाई सबसे लंबी मानव श्रृंखला, नया रिकार्ड

दैनिक जागरण ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए देश में सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर रिकार्ड कायम किया है। इसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 31 Jan 2017 01:57 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2017 02:52 PM (IST)
मतदाता जागरूकता के लिए जागरण ने बनाई सबसे लंबी मानव श्रृंखला, नया रिकार्ड
मतदाता जागरूकता के लिए जागरण ने बनाई सबसे लंबी मानव श्रृंखला, नया रिकार्ड

जेएनएन, जालंधर। दैनिक जागरण ने मंगलवार को एक संकल्प पूरा किया। यह संकल्प जागरण परिवार ने जनता के साथ मिलकर लिया था। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला ह्यूमन चेन) बनाने का। जालंधर समेत पंजाब के कई जिलों के लोगों ने इस श्रृंखला का हिस्सा बनकर रिकार्ड कायम किया। इस रिकार्ड को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कर दिया गया है।

loksabha election banner

जालंधर से लुधियाना तक शेरशाह सूरी नेशनल हाईवे-1 पर 63.5 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ नेशनल रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है। जालंधर, कपूरथला, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब जिलों के 1,03,255 लोगों ने मंगलवार सुबह 12 बजे से 12.30 बजे के बीच हाथ से हाथ मिलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नेशनल रिकॉर्ड कायम किया। चार जिलों के निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस ने इस आयोजन को पूरी सुरक्षा व बिना किसी चूक के साथ संपन्न किया।

63.5 किलोमीटर लंबी यह मानव शृंखला जालंधर के डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से लुधियाना के हार्डीज वल्र्ड तक बनाई गई। इसमें मुख्य से चार जिलों के लोगों ने शिरकत की।

मानव श्रृंखला का रिकार्ड बनने पर उत्साहित विद्यार्थी।

इनके दम पर कायम किया कीर्तिमान

इस महा आयोजन में कुल 259 संस्थाओं ने भागीदारी की। इनमें स्कूलों, कॉलेजों, गैर सरकारी संगठनों, यूनिवर्सिटीज, पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों, सुरक्षा बलों व स्थानीय लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई। छात्र-छात्राओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। जालंधर से स्कूलों-कॉलेजों समेत कुल 90 संस्थाओं ने, जबकि कपूरथला से 67, लुधियाना से 55 और फतेहगढ़ साहिब से 47 संस्थाओं ने इस संकल्प को पूरा करने में अमूल्य सहयोग दिया।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स का प्रमाण पत्र ग्रहण करते दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक मोहिंदर कुमार।

किस जिले से कितने लोग

जालंधर 54000
कपूरथला 16450
लुधियाना 17525
फतेहगढ़ साहिब 15280

अब दूसरा रिकॉर्ड बाकी

लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दैनिक जागरण व प्रशासन के एक संकल्प को तो पूरा कर दिया है, लेकिन अब 4 फरवरी को मतदान के दिन दूसरा रिकॉर्ड बनाना बाकी है। चुनाव आयोग के सहयोग से दैनिक जागरण लगातार लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहा है। पंजाब के मतदाता पिछले तीन विधानसभा चुनाव में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछली बार लोगों ने रिकॉर्ड 78.20 फीसद मतदान किया था, जबकि इस बार आयोग ने 80 फीसद का लक्ष्य रखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.