Move to Jagran APP

जालंधर में पीएचसी रंधावा मसंदा में बनेंगे दो कमरे, ग्रामीणों और एनआरआइ की मदद से रखा गया नींवपत्थर

जालंधर में बुधवार को बुधवार को एसएमओ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर करतारपुर डॉ. कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों और एनआरआइ परिवारों के सहयोग से प्राइमरी हेल्थ सेंटर रंधावा मसंदा में बनने जा रहे दो कमरों का नींवपत्थर रखा। इस मौके पर एरिया के लोग भी मौजूद थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 05:55 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 05:55 PM (IST)
जालंधर में पीएचसी रंधावा मसंदा में बनेंगे दो कमरे, ग्रामीणों और एनआरआइ की मदद से रखा गया नींवपत्थर
बुधवार को डॉ. कुलदीप सिंह ने कमरों के निर्माण के लिए नींवपत्थर रखा।

जालंधर, जेएनएन। बुधवार को एसएमओ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर करतारपुर डॉ. कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों और एनआरआइ परिवारों के सहयोग से प्राइमरी हेल्थ सेंटर रंधावा मसंदा में बनने जा रहे दो कमरों का नींवपत्थर रखा। इस मौके पर बड़ी संख्या एरिया के लोग भी मौजूद रहे। इन दोनों कमरों की सेवा के लिए स्व. तारा कौर पत्नी सरदार दर्शन सिंह धुग्गा की याद में मलकीत सिंह धुग्गा और गुरदीप सिंह धुग्गा ने तीन लाख रुपये, सुच्चा सिंह धुग्गा और रंजीत खालसा ने पचास हजार रुपये दिए हैं। 

loksabha election banner

यहां बनाए जाने वाले कमरों में मुख्य सेवादार के रूप में नगर सुधार ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन राजिंदरपाल सिंह रंधावा, अजीत सिंह रंधावा, सरपंच महिंदर लाल, नंबरदार जागीर सिंह, नंबरदार जुगल किशोर, परगट सिंह, पलविंदर सिंह, जरनैल सिंह, पूर्व प्रिंसिपल जनता कॉलेज राम लाल रैली, पवन कुमार, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, भूपिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, ठेकेदार करमजीत सिंह और राजिंदर सैली ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस मौके पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्टाफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.परमजीत, आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर डॉ. हेमंत मल्होत्रा, फार्मेसी अफसर खुशबू, एलटी रजवंत कौर, स्टाफ नर्स परमिंदर और बबलप्रीत, एएनएम ज्योति और नीतू देवी के साथ जीओजी दर्शन सिंह, सोशल वर्कर राजपाल कौर व मगिंदर सिंह उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.