Move to Jagran APP

Top Jalandhar News of the day, 29 August 2019 सिविल सर्जन दफ्तर में विजिलेंस का छापा, आदमपुर एयरबेस के चप्पे-चप्पे का भेदी है आईएसआई जासूस पाला, निगम आउटसोर्सिंग पर रखेगा 160 सीवरमैन

दवाइयों की खरीद में घोटाले की आशंका पर विजिलेंस ने की सिविल सर्जन दफ्तर में छापामारी। आईएसआई जासूस पाला दो दिन की रिमांड पर और निगम ठेके पर रखेगा 160 सीवरमैन।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 06:19 PM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 06:19 PM (IST)
Top Jalandhar News of the day, 29 August 2019 सिविल सर्जन दफ्तर में विजिलेंस का छापा, आदमपुर एयरबेस के चप्पे-चप्पे का भेदी है आईएसआई जासूस पाला, निगम आउटसोर्सिंग पर रखेगा 160 सीवरमैन
Top Jalandhar News of the day, 29 August 2019 सिविल सर्जन दफ्तर में विजिलेंस का छापा, आदमपुर एयरबेस के चप्पे-चप्पे का भेदी है आईएसआई जासूस पाला, निगम आउटसोर्सिंग पर रखेगा 160 सीवरमैन

जालंधर, जेएनएन। Top Jalandhar News of the day, 29 August 2019। शाम पांच बजे तक की टॉप तीन खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

दवाइयों की खरीद में घोटाले की आशंका, विजिलेंस की छापामारी

सिविल अस्पताल में जरूरी दवाइयों और उपकरणों की खरीद घोटाले की आशंका को लेकर वीरवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की विजिलेंस टीम ने सिविल सर्जन ऑफिस में छापामारी की। रेड से दफ्तर के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। चंडीगढ़ से आई टीम ने सिविल सर्जन दफ्तर में दवाइयों और अन्य सर्जिकल गुड्स परचेज से संबंधित पूरा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया। इसके अलावा सिविल सर्जन ऑफिस और सिविल अस्पताल के अधिकारियों के बयान भी कलम बद्ध किए। बताया जा रहा है कि विजिलेंस को आशंका है कि यहां सस्ती दवाइयां खरीद कर उनके बिल चार गुना तक वसूले गए हैं। मामले में जांच जारी है।

आदमपुर एयरबेस के चप्पे-चप्पे का भेदी है आईएसआई जासूस पाला

करतारपुर से पकड़ा गया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस हरपाल पाला आदमपुर एयरबेस के चप्पे-चप्पे की जानकारी रखता था। वह यहां सात साल से रह रहा था। वह अपने दोस्तों से पाकिस्तानी लोगों से बातचीत की ढींगे हांकता था और इसी कारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। देहात पुलिस की जांच में यह खतरनाक सच्चाई बाहर आई है। आशंका जताई जा रही है कि उसने बहुत ही गोपनीय सूचनाएं आइएसआइ को लीक की हैं। पुलिस ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस बीच मामला दिल्ली तक पहुंच गया है और सेना और वायु सेना के अधिकारी भी पाला से पूछताछ कर सकते हैं।

ठेके पर 160 सीवरमैन रखेगा निगम

शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर निगम 160 सीवरमैनों को आउटसोर्सिंग पर रखने पर विचार कर रहा है। इसके लिए टेंडर 14 सितंबर को ओपन होगा। तीन महीने के लिए टेंडर अमाउंट 57.29 लाख है और सालाना करीब 2.30 करोड़ खर्च होगा। नगर निगम ने यह टेंडर गुपचुप तरीके से लगाया है क्योंकि सफाई कर्मचारी यूनियन लगातार ठेके पर भर्ती का विरोध करती रही है। दूसरी ओर मेयर जगदीश राजा ने कहा कि सीवरेज की सफाई और रोड गलियों को ठीक रखने के लिए सीवरमैनों की भर्ती जरूरी है। इससे जहां शहर साफ रहेगा वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.