Move to Jagran APP

Top Jalandhar News of the day, 22nd July 2019 शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, पनबस कर्मियों ने फिर भरी हुंकार, करतारपुर में लुटेरों ने 200 क्विंटल गेहूं लूटा

जालंधर में सावन के पहले सोमवार को सुबह मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पनबस कर्मियों ने गेट रैली की और करतारपुर में लुटेरों ने गोदाम से लूटी 650 गेहूं की बोरियां।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 22 Jul 2019 05:51 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 05:51 PM (IST)
Top Jalandhar News of the day, 22nd July 2019 शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, पनबस कर्मियों ने फिर भरी हुंकार, करतारपुर में लुटेरों ने 200 क्विंटल गेहूं लूटा
Top Jalandhar News of the day, 22nd July 2019 शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, पनबस कर्मियों ने फिर भरी हुंकार, करतारपुर में लुटेरों ने 200 क्विंटल गेहूं लूटा

जालंधर, जेएनएन। सावन के पहले सोमवार को सुबह से मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। दूसरी ओर पनबस कर्मियों ने गेट रैली कर एक बार फिर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है। वहीं, करतारपुर में बीती रात लुटेरों ने पनग्रेन के गोदाम पर धावा बोल दिया। वे यहां से 200 क्विंटल गेहूं की बोरियां लूट ले गए।

loksabha election banner

मंदिरों में उमड़े शिव भक्त

सावन के पहले सोमवार को शहर भर के मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगह भोर से ही लंबी लाइनों लगकर श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए अपनी बारी का इंताजर करते दिखे। शिव भक्तों ने पूर विधि-विधान से बेल पत्र, भांग, धतूरा, दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। वहीं, पुजारियों ने इस पावन महीने में भगवान शिव की पूजा का महत्त्व बताया। जालंधर शहर के अलावा करतारपुर, नकोदर, गोराया आदि में भी पहले सोमवार को मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली है।

पनबस कर्मियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे

कांट्रेक्ट पर काम कर रहे पनबस कर्मियों की यूनियन ने रेगुलर किए जाने की मांग को लेकर अपना विरोध घोषणा अनुसार तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने जालंधर डिपो एक में गेट रैली की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर बसों का चक्का जाम कर देंगे। साथ ही काले कपड़े पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोहों में मंत्रियों के आगे प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी पनबस कर्मियों ने दो से चार जुलाई तक बसों का चक्का जाम रखा था।

करतारपुर में पनग्रेन के गोदाम से 200 क्विंटल गेहूं लूटा

करतारपुर में चोर-लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह अब गेहूं की बोरियां भी लूट रहे हैं। रविवार रात पनग्रेन के गोदाम पर धावा बोलकर चोर 650 बोरी गेहूं लूटकर ट्रक में लादकर ले गए। लुटेरे गोदाम की दीवार फांद कर अंदर घुसे थे। उन्होंने पहले चारों चौकीदारों को पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर ट्रक अंदर लाकर गेहूं की बोरियां लादी और भाग निकले। बाद में चौकीदार किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ बाहर निकले और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। करतारपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.