Move to Jagran APP

कर्णवीर और यशमीन बने मिस्टर व मिस फ्रेशर

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर में तीज पर्व ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 07:12 AM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 07:12 AM (IST)
कर्णवीर और यशमीन बने मिस्टर व मिस फ्रेशर
कर्णवीर और यशमीन बने मिस्टर व मिस फ्रेशर

संवाद सहयोगी, नकोदर : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर में तीज पर्व ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। इस दौरान प्रिंसिपल संध्या दीवान की अगुआई में अलग-अलग मुकाबले करवाए गए। मिस फ्रेशर यसमीन, मिस्टर फ्रेशर कर्णवीर सिंह, सोहनी मुटियार हंसिका, मनकीरतदीप कौर, अर्शप्रीत कौर, इशनीत कौर, एशवीन, हरदीप कौर, शांति, अरमान थिद, अर्शिता, सिमरनप्रीत कौर, अवनीत कौर, जसप्रीत कौर, नित्या विजेता रहे।

loksabha election banner

वहीं अल्हड़ मुटियार में अवनीत कौर, सोहना गभरू में वंश, मनकरन, अणखीला गभरू में जशनप्रीत सिंह, दिलप्रीत, अर्शदीप सिंह, जगप्रीत सिंह, करनवीर, बोलियों की रानी में एंजला, बोलियों के सरताज में मनराज विजेता रहे। कैडेट्स ने आत्मनिर्भर होने की ली शपथ

जासं, जालंधर : लायलपुर खालसा कालेज फॉर वूमेन में एनसीसी कैडेट्स ने एएनओ लेफ्टीनेंट डॉ. रुपाली के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऑनलान शपथ ग्रहण की। इसमें एक साथ 61 कैडेट्स ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त किए। कमांडिग अफसर कर्नल नरिदर तूर ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। टिवाना ने सरकारी स्कूल को दिए सात कंप्यूटर

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : समाजसेवी परमिदर सिंह टिवाना ने सरकारी प्राइमरी स्कूल रहीमपुर के लिए सात कंप्यूटर दिए। इस दौरान परमिदर सिंह टिवाना, उनकी पत्नी सुरिदर कौर टिवाना, मलकीत सिंह लाली, सरपंच अनीता रानी, हरकिशन लाल, स्कूल की हेड टीचर रंजीत कौर, अरविदर कौर, एनआरआई सतनाम सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रीतम सिंह, बंत नागरा, बलवीर सिह, डॉ. कुलदीप, सुरिदर कौर, सुरिदर सिंह आदि मौजूद थे। बच्चों ने पेंटिंग बनाकर दिखाई प्रतिभा

संवाद सूत्र, भोगपुर : बाइट संस्था भोगपुर के किड्स जोन प्ले वे स्कूल में डायरेक्टर ओंकार त्यागी की अगुआई में नन्हे बच्चों ने घर बैठ ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लेकर कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने पेंटिग, पेड़ बनाना, कागज से होने वाली गतिविधियों, पढ़ाई से संबंधित चार्ट पेपर बनाने जैसे मुकाबलों में भाग लिया। डायरेक्टर ओमकार त्यागी ने बताया कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.