Move to Jagran APP

पराली प्रबंधन के लिए भोगपुर में लगेगा बायो सीएनजी प्लांट, रंधावा ने रखा नींव पत्थर

भोगपुर सहकारी चीनी मिल जिसकी गन्ना पिराई की समर्था 3000 टीसीडी तक बढ़ोतरी गई है वहां मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने 2021-22 के लिए गन्ने की पिराई सीजन की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 02:18 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 02:18 AM (IST)
पराली प्रबंधन के लिए भोगपुर में लगेगा बायो सीएनजी प्लांट, रंधावा ने रखा नींव पत्थर
पराली प्रबंधन के लिए भोगपुर में लगेगा बायो सीएनजी प्लांट, रंधावा ने रखा नींव पत्थर

संवाद सूत्र, भोगपुर : भोगपुर सहकारी चीनी मिल जिसकी गन्ना पिराई की समर्था 3000 टीसीडी तक बढ़ोतरी गई है वहां मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने 2021-22 के लिए गन्ने की पिराई सीजन की शुरुआत की। उन्होंने 30-30 करोड़ रुपये से मुकम्मल होने वाले दो अहम प्रोजेक्टों का नींव पत्थर भी रखा। इनमें 15 मेगावाट का बिजली उत्पादन प्लांट व बायो सीएनजी प्लांट शामिल है। रंधावा ने बताया कि यह प्लांट पराली प्रबंधन के नजरिए से 20 किलोमीटर के घेरे में रहने वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करेगा। मौजूदा सीजन में प्लांट से 16 करोड़ रुपये की बिजली बेची जाएगी जिससे चीनी मिल की आय में बढ़ोतरी होगी। यह प्लांट अब सारा साल काम करेगा। इस दौरान रंधावा के साथ हलका आदमपुर के इंचार्ज मोहिदर सिंह केपी, विधायक पवन कुमार आदिया, कांग्रेस नेता कंवलजीत सिंह लाली भी थे। रंधावा ने कहा कि इस मिल की समर्था 500 टन प्रतिदिन की जाएगी व 2023-24 तक 46 लाख टन गन्ने की प्रोसेसिग करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। अगले सीजन में 36 लाख टन प्रति सीजन की जाएगी। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा क्षेत्र से संबंधित किसानों का गन्ना भी इसी मिल में आएगा।

loksabha election banner

इस मौके विशेष प्रमुख सचिव सहकारिता वरुण रुजम, शूगरफैड पंजाब के एमडी राजीव गुप्ता, शूगरफैड पंजाब के जीएम कंवलजीत तूर, भोगपुर शूगर मिल के चेयरमैन परमवीर सिंह, डायरेक्टर परमजीत सिंह, गुरदावर राम, हरजिदर सिंह, मनजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सतपाल, भोगपुर शूगर मिल के जीएम अरुण कुमार अरोड़ा, नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह सैनी, गुरिदर सिंह ढिल्लों आईजी रेंज जालंधर, एसएसपी सतिदर सिंह, अश्वन भल्ला, राजकुमार राजा, भूपिदर सिंह सैनी, हरबलिदर सिंह बोलीना, हनी जोशी, संत प्रकाश बहिराम, गुरमुख सिंह सत्तोवाली, जसवीर सिंह, अमोलक सिंह डल्ली, सुखदीप सिंह, बहादर सिंह, परमिदर सिंह, परमजीत सिंह, हरजिदर सिंह, मनप्रीत कौर, मनजीत सिंह ढिल्लों, हरजिदर सिंह सैदपुर, सतपाल सिंह मौजूद रहे। रोज 100 टन फसलों के अवशेष की होगी खपत

बायोगैस प्लांट में रोजाना चार टन बायो सीएनजी गैस का उत्पादन किया जाएगा व रोजाना 100 टन तक फसलों के अवशेष की खपत होगी। उन्होंने अधिकारियों को आसपास के क्षेत्रों में पाइपलाइनों से बायो सीएनजी गैस की सप्लाई को यकीनी बनाने की हिदायत भी दी। 18 लोगों को सौंपे नियुक्ति-पत्र

रंधावा ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान खस्ताहाल हो चुकी थी चीनी मिलों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। गन्ने के बीजों की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से एक खोज केंद्र के अलावा बटाला व गुरदासपुर क्षेत्र में चीनी मिलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 600 करोड़ खर्च होंगे। रंधावा ने तरस के आधार पर 18 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.