Move to Jagran APP

करतारपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया, भाई सुखजिंदर ने संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

जालंधर के करतारपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व गुरुद्वारा थम्म जी साहिब में गुरु अर्जुन देव जी स्त्री सत्संग सेवा समूह सेवा सोसायटी एवं संगत के सहयोग से श्रद्धापूर्वक तौर से मनाया गया।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 12:28 PM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 12:28 PM (IST)
करतारपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया, भाई सुखजिंदर ने संगत को गुरु चरणों से जोड़ा
करतारपुर में भाई चरणजीत सिंह कीर्तन करते हुए साथ में जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों, हरविंदर रिंकू व अन्य।

संवाद सहयोगी, करतारपुर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व गुरुद्वारा थम्म जी साहिब में गुरु अर्जुन देव जी स्त्री सत्संग सेवा, समूह सेवा सोसायटी, एवं संगत के सहयोग से द्वारा श्रद्धापूर्वक तौर से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के उपरांत भाई सुखजिंदर सिंह भंगू, भाई बिक्रमजीत सिंह, भाई जगदीप सिंह और भाई चरणजीत सिंह ने गुरबाणी कथा एवं कीर्तन द्वारा संगत को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। 

loksabha election banner

इस अवसर पर जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, हरविंदर सिंह रिंकू, भाई जसवंत सिंह, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, लखवीर कौर, हरविंदर सिंह, मंजीत कौर, रेशम कौर, नवदीप कौर, रविंदर कौर, करमवीर सिंह, रंजीत कौर, कुलजीत कौर, बलवीर कौर, पार्षद बलविंदर कौर, पार्षद एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी अमरजीत कौर,  परमजीत कौर, बीबी बिंदर कौर, मनजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह बसरा, गुरदित सिंह, नवल सिंह, जसकरण सिंह, दविंदर सिंह, दयालपुरी, लखवीर सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, मनिंदर सिंह, गुरसागर सिंह, जसपाल सिंह, मणिकरण सिंह, कर्ण सिंह अन्य संगत भी उपस्थित थे।

फिल्लौर में किसान व खेत मजदूरों को बांटे चेक

हलका फिल्लौर कांग्रेस के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को नंगल में आयोजित एक समागम के दौरान 683 बेजमीने किसानों व खेत मजदूरों को 150.34 लाख रुपये के चेक सौंपे। नंगल के 340, बुर्ज पुख्ता के 343 लोगों ने चेक प्राप्त किए। इस दौरान चौधरी की मौजूदगी में कई पार्टियों में शामिल लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से बिना भेदभाव विकास करवाया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरमेश लाल लसाड़ा, ब्लाक समिति फिल्लौर चेयरमैन द¨वदर सिंह लसाड़ा, फिल्लौर मार्किट कमेटी चेयरमैन मक्खन सिंह खैहरा, फिल्लौर नगर कौंसिल प्रधान महंिदूर राम चुंबर, फिल्लौर नगर कौंसिल उपप्रधान वैभव शर्मा, उप चेयरमैन ब्लाक समिति फिल्लौर जस¨वदर सिंह जस्सी, चमन लाल, सरपंच जगतार सिंह, फलपोता सरपंच जस¨वदर कौर मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.