Move to Jagran APP

जेहड़ा साड्डे वार्ड दा वोटर, उसनूं ही मिलेगा राशन, कुछ पार्षद दूसरे वार्ड के लोगों को नहीं कर रहे मदद

बस्ती एरिया में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां रोज कमाकर रोज खाने वालों को वोटर ना होने की वजह से राशन या अन्य राहत सामग्री नहीं दी जा रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 08:47 AM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 06:28 PM (IST)
जेहड़ा साड्डे वार्ड दा वोटर, उसनूं ही मिलेगा राशन, कुछ पार्षद दूसरे वार्ड के लोगों को नहीं कर रहे मदद
जेहड़ा साड्डे वार्ड दा वोटर, उसनूं ही मिलेगा राशन, कुछ पार्षद दूसरे वार्ड के लोगों को नहीं कर रहे मदद

जालंधर [मनीष शर्मा]। कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए लोग घरों में बंद है। कर्फ्यू लगे दस दिन बीत चुके हैं और लोग बाहर जंग लड़ रहे प्रशासन का सहयोग दे रहे हैं। लेकिन अब राशन वितरण को लेकर संवेदनहीन रवैया सामने आया है। जहां घरों में बंद लोगों की जरूरत देखकर नहीं बल्कि वोटर पहचानकर राशन बांटा जा रहा है। यह संवेदनहीनता कुछ पार्षदों के स्तर पर सामने आई है। जहां पार्षद अपने ही वार्ड के लोगों को राशन बांट रहे हैं और उनसे जुड़े दूसरे वार्ड के लोगों को अपने वार्ड पार्षद के पास जाने को कह रहे हैं।

loksabha election banner

बस्ती एरिया में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां रोज कमाकर रोज खाने वालों को वोटर ना होने की वजह से राशन या अन्य राहत सामग्री नहीं दी जा रही है। शहर 80 वार्डों में बंटा हुआ है। जिसमें कांग्रेस के 65, शिअद के पांच, बीजेपी के नौ व एक आजाद पार्षद है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को कर्फ्यू लगा तो लोगों को राशन की किल्लत होने लगी। इसे देखते हुए पार्षद भी लोगों की मदद के लिए बाहर निकले। अपने स्तर पर व समाजसेवी संगठनों की मदद से वो राशन बांट रहे हैं और प्रशासन ने भी उनसे संपर्क कर रखा है। इसके बावजूद खुले दिल से हर जरूरतमंद को राशन देने के बजाय कुछ पार्षद इस मुश्किल घड़ी में भी अपना वोटर देख राहत दे रहे हैं।

प्रशासन को यहां करें फोन

अगर आपके पास अब तक राशन नहीं पहुंचा या आपको राशन की जरूरत है तो डीसी दफ्तर के कंट्रोल रूम में 0181-2224417 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने एरिया के थाने के एसएचओ से भी बात कर सकते हैं। थाना डिवीजन नंबर एक के लिए 95929-14111, दो के लिए 95929-14112, तीन के लिए 95929-14113, थाना चार के लिए 95929-14114, थाना पांच के लिए 95929-14115, थाना छह के लिए 95929-14116, सात के लिए 95929-14117, आठ के लिए 95929-14118, थाना कैंट में 95929-14119, थाना सदर के लिए 95929-14120, थाना रामामंडी के लिए 95929-18586, थाना बारादारी के लिए 95929-18573, बस स्टैंड चौकी के लिए 95929-14141, थाना भार्गव कैंप के लिए 95929-14142 और थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ से 95929-14146 पर संपर्क कर सकते हैं।

मेयर बोले, पार्षद हर जरूरतमंद की करें मदद

मेयर जगदीश राजा ने कहा यह मुश्किल घड़ी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग घरों में रहकर सरकार को पूरा सहयोग दे रहे हैं। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करें। जो भी जरूरतमंद हो, उसे राशन पहुंचाएं। सबकी मदद करें और सबका सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर इस इस जंग को जीत सकें। उन्होंने अपील की कि शहर में बिना राशन के कोई व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। जिसके पास जिस भी तरीके से मदद आ रही है, उसे हर एक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.