Move to Jagran APP

33 साल बाद सोढल मेले में बारिश ने डाला खलल

42 वर्ष पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान तेज बारिश विघ्न बनी थी। विक्रमपुरा से लेकर चंदन नगर तथा सोढल रोड से लेकर इंडस्ट्री एरिया तक कमर तक पानी भरा गया था। जिसके चलते यह मेला प्रबंधकों को एक सप्ताह तक बढ़ाना पड़ा था। जैसे ही बारिश कम होती श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 08:28 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 08:28 PM (IST)
33 साल बाद सोढल मेले में बारिश ने डाला खलल
33 साल बाद सोढल मेले में बारिश ने डाला खलल

शाम सहगल, जालंधर

loksabha election banner

33 वर्ष पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान तेज बारिश ने खलल डाला था। विक्रमपुरा से लेकर चंदन नगर तथा सोढल रोड से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया तक कमर तक पानी भर गया था। इसके चलते यह मेला प्रबंधकों को एक सप्ताह तक बढ़ाना पड़ा था। जैसे ही बारिश कम होती श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने निकलते तथा बारिश तेज होते ही फिर से मंदिर सूना पड़ जाता। ऐसी ही स्थिति इस बार फिर से बनी है। शनिवार को सुबह से शुरू होकर दिन भर चली बारिश के कारण श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला फीका पड़ गया। अनंत चौदस से दो दिन पहले शुरू हुआ मेला शनिवार को वीरान हो गया। मेले से एक दिन पहले जहां श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला पूरे यौवन पर होता था तथा मंदिर के सभी मार्गों पर भक्तों की भीड़ तथा रौनक नजर आती थी। वहां पर वीकेंड होते हुए भी दिन भर विरानगी छाई रही। यहीं नहीं, मेले से एक दिन पहले लंगर लगाने वाली संस्थाओं ने खाली पड़े रास्तों के चलते विचार बदल लिया तथा एक दिन बाद ही लंगर लगाने का फैसला किया। यहीं कारण रहा मंदिर के मार्गों में टेंट व स्टाल तो लगे थे पर लंगर नहीं लगाए गए।

इस बारे में चड्ढा बिरादरी के पदाधिकारी जेबी चड्ढा ने कहा कि वह पिछले 69 वर्षों से लगातार मंदिर की सेवा करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि 1986 में पंजाब में जब आतंकवाद का दौर था, तो श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। आखिरकार श्रद्धालु तथा प्रबंधक बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। यहीं कारण रहा कि उस वर्ष श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला एक सप्ताह से भी अधिक दिन चला। उन्होंने कहा कि 42 वर्षों बाद फिर से वहीं स्थिति बन गई है। दस करोड़ प्रभावित हुआ कारोबार

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान सोढल रोड, दोआबा चौक, प्रीत नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, विक्रमपुरा, दीन दयाल उपाध्याय नगर, जैन कॉलोनी, गाजी गुल्ला सहित मंदिर के चारों तरफ के दो किलोमीटर के दायरे में कारोबार होता है। जहां पर देश भर से लोग आकर स्टाल लगाते है। इसके अलावा कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने समान की बिक्री करती है। बारिश के कारण यह बाजार मेले से एक दिन पूर्व लग ही नहीं सका। अगर किसी ने दुकान सजाई भी तो बारिश तेज होते ही इसे समेट लिया। बताया जा रहा है कि इस कारण करीब दस करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। - श्री सिद्ध बाबा सोढल का पंचामृत स्नान के साथ हुआ मेले का आगाज

श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल की प्रतिमा का पंचामृत स्नान करवाकर तथा हवन यज्ञ के साथ शनिवार को मेले का आगाज हुआ। कमेटी के चेयरमैन यशपाल ठाकुर, प्रधान विनय जालंधरी, महासचिव रवि मरवाहा तथा कैशियर महिदंर प्रभाकर की अध्यक्षता में बाबा सोढल को गंगा जल, शहद व दूध सहित पंचामृत स्नान करवाया गया। जिसमें पंडित अयोध्या प्रसाद शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ बाबा सोढल का पूजन किया। इसके उपरांत कमेटी द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया। जिसमें श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, भाजपा नेता रोबिन सांपला, दीपक भल्ला, विजय महाजन, पार्षद मनमोहन ¨सह, पार्षद दीपक शारदा, सुशील शर्मा, पूर्व पार्षद वेद वशिष्ठ, डा. जेके शर्मा, कर्म ¨सह, राजेश शर्मा, नवीन शर्मा, भूषण कोहली, किशन चंद शर्मा, रमन शर्मा, सोढल मंदिर ट्रस्ट के सचिव सुरिदंर चड्ढा मुख्य यजमान के रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर विनय जालंधरी की तथा यशपाल ठाकुर ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी पिछले लंबे अर्से से मेले को संपन्न करवाने में अहम भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने कहा कि भक्तों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने से लेकर मेले की तैयारियों करने तक कमेटी का हर सदस्य समर्पित भाव से कार्य करता है। इस दौरान उन्होंने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडली से प्रधान दर्शना शर्मा, चेयरमैन नीलम मरवाहा, माला अरोड़ा, कमला चौहान, संतोष ठाकुर, कमलेश मेहरा, वीणा मेहरा, संतोष मरवाहा, उषा शर्मा, विमला गुप्ता ने बाबा सोढल की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर कमेटी के संस्थापक चमन लाल शर्मा, उपप्रधान गुरुदत्त चौहान, अश्विनी शारदा, हरीश अग्रवाल, श्रीराम जग्गी, विजय सैनी, जयपाल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, विकास, संजीव कुमार, सु¨रदर कुमार, रवि किशन लाल अरोड़ा व अन्य मौजूद थे। मेले में इन बातों का रखे ध्यान

- अंजान लोगों से प्रसाद लेने से परहेज करें

- बच्चों का हाथ पकड़कर रखें

- बच्चों के जेब में मोबाइल नंबर की पर्ची जरूरत डालें

- झूले लेने से पहले उसकी जमीन पर पकड़ पर ध्यान दें

- मोबाइल तथा पर्स का ध्यान रखें अप्रिय घटना कंट्रोल रुम में यहां दे जानकारी

मोबाइल नंबर - 95929-14118 तथा 95929-18557

- एसीपी नार्थ : 9592918515

- मेला अधिकारी - 78370-48773

- एंबूलेंस : 108

- पुलिस कंट्रोल रुम : 100 - यहां से रास्ते आज रहेंगे बंद

- किशनपुरा रोड

- टांडा चौक

- चंदन नगर रेलवे क्रां¨सग

- इंडस्ट्रियल एरिया

- गुज्जापीर रोड

- टांडा रेलवे क्रां¨सग

- राम नगर से सोढल रोड - यहां पर करें वाहनों की पार्किंग

- लब्बू राम दोआबा स्कूल का मैदान

- दोआबा चौक से दाना मंडी रोड

- सब्जी मंडी सईपुर रोड

- पुलिस डिविजन नंबर एक के पास

- श्री देवी तालाब मंदिर सीसीटीवी से होगी निगरानी

मेले के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिसमें मंदिर के अंदर तथा बाहर 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिनकी मॉनिट¨रग पुलिस कंट्रोल रूम से होती रहेगी। आज का कार्यक्रम

चड्ढा बिरादरी द्वारा सुबह 10 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में विशाल मंच लगाकर गणमान्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से लगातार चलने वाले लंगर का उद्घाटन सुबह 9 बजे किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में दिन भर संकीर्तन का दौर चलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.