Move to Jagran APP

Jalandhar Hockey League: संसारपुर, दोआबा स्कूल, कुक्कड पिंड व मिट्ठापुर की टीमों ने जीते मैच

अंडर-17 लड़के वर्ग में कुक्कड़ पिंड ने संसारपुर को 7-3 गोल से हराया। हाकी ओपन में मिट्ठापुर ने खुसरोपुर को 5-4 गोल से हराया। मुकाबलों के दौरान विभिन्न टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया। इससे पहले लीग में मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन संजीव कुमार ने शिरकत की।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 04:20 PM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 04:20 PM (IST)
Jalandhar Hockey League: संसारपुर, दोआबा स्कूल, कुक्कड पिंड व मिट्ठापुर की टीमों ने जीते मैच
अल्फा कुक्कड़ पिंड हाकी लीग में मुकाबलों का क्रम जारी है।

जासं, जालंधर। गोबिंद स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से कुक्कड़ पिंड में करवाई जा रही अल्फा कुक्कड़ पिंड हाकी लीग में मुकाबलों का क्रम जारी है। सोमवार को अंडर-17 लड़की वर्ग में जीडीएसडी माडल स्कूल, जालंधर ने बड़िंग को 3-2 गोल से शिकस्त दी। वहीं, दोआबा खालसा स्कूल ने सरींह को 5-0 के बड़े अंतर से हराया। कुक्कड़ पिंड ने बड़िंग को 3-2 गोल अंतर से हराया। अंडर-15 लड़के वर्ग में संसारपुर ने बड़िंग को 4 के मुकाबले 3 गोल से पराजित किया। कुक्कड़ पिंड ने धीना को 6-1 के बड़े अंतर से धूल चटाई। वहीं मिट्ठापुर ने भी अपना मैच आसानी से जीत लिया और खुसरोपुर को 6-0 गोल से हराया।

loksabha election banner

अंडर-17 लड़के वर्ग में कुक्कड़ पिंड ने संसारपुर को 7-3 गोल से हराया। हाकी ओपन में मिट्ठापुर ने खुसरोपुर को 5-4 गोल से हराया। मुकाबलों के दौरान विभिन्न टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया। इससे पहले लीग में मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन संजीव कुमार ने शिरकत की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी बारीकियां भी बताईं। 

इस अवसर पर एसपी सर्बजीत सिंह बाहिआं, लेफ्टिनेंट जनरल अमरकी सिंह, तेजिंदर सिंह औजला, विजय कुमार, गुरदयाल कौर, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, विजय कुमार, राज कुमार, चमन लाल, धर्म पाल, बलबीर सिंह, अमरदीप सिंह, मेजर सिंह, जसप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुरिंदर औजला, सर्बजीत कौर, राजविंदर कौर, अमनदीप रेखी, गुरप्रीत सिंह, तनराज सिंह, नवदीप शर्मा, सतीश बग्गा, बलविंदर सिंह, रशपाल कौर, डा. नवल किशोर, कुलदीप सिंह, हरप्रीत हैप्पी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.