जासं, जालंधर : एचएमवी कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय कामर्स ओलंपियाड 2019-20 की परीक्षाओं में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के पहले स्तर में 11वीं की रिया मित्तल, भाविका महाजन ने संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक, मुस्कान मौर्या, प्राची शर्मा ने रजत पदक, रिद्धम और कृति ने कांस्य पदक जीता। दूसरे वर्ग में 12वीं की सुगंधि बहल ने स्वर्ण पदक, सुहानी चावला ने रजत पदक और महक ने कांस्य पदक जीता। प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने कहा कि कामर्स ओलंपियाड छात्राओं को व्यापार, उद्योग और वाणिज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करता है। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करके छात्राओं को इसमें भाग लेने का उचित अवसर प्रदान किया जाएगा। एपीजे स्कूल में करवाया आनलाइन डांस शो
जासं, जालंधर : एपीजे प्री प्राइमरी विग महावीर मार्ग में आनलाइन डांस शो का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने आनलाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भारतीय नृत्य संस्कृति को प्रस्तुत किया। प्रिसिपल गिरीश कुमार और प्राइमरी विग की अध्यक्ष सुषमा खरबंदा ने सभी की प्रतिभा को सराहा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
जालंधर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!