Move to Jagran APP

धुंध की वजह से रेलवे ने की सात ट्रेनें रद, यात्री हुए परेशान

धुंध की वजह से कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इस वजह से रेलवे की तरफ से सात ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 12053 अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सहित 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 13307 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस 13308 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 08:30 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:30 PM (IST)
धुंध की वजह से रेलवे ने की सात ट्रेनें रद, यात्री हुए परेशान

जासं, जालंधर : धुंध की वजह से कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इस वजह से रेलवे की तरफ से सात ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 12053 अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सहित 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 13307 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस, 13308 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल है। वहीं ट्रेनों के देरी से चलने वालों की वजह से यात्रियों की परेशानी भी बनी रही। आधे घंटे से लेकर आठ घंटे तक यात्री ट्रेन के इंतजाम में स्टेशन पर बैठे रहे। सर्द हवाओं का कहर उन पर दोहरी मार डाल रहा है।

loksabha election banner

20807 हीराकुंड सुपर फास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे देरी पर चल रही है, जो वीरवार सुबह छह बजे पहुंचेगी। इसी तरह से 02715 सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस 4 घंटे 20 मिनट, 12715 सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे, 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल 2 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट, 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटे 36 मिनट, 18310 संबलपुर एक्सप्रेस 40 मिनट, फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 04638 करीब 30 मिनट देरी से चली। सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस का जालंधर पहुंचने का समय रात सात बजे है और वह रात करीब 11 बजे तक पहुंचेंगे। किशनपुरा के रहने वाले सिद्धार्थ कहते हैं कि वह सोमवार को आगरा में किसी काम से गए हुए थे। बुधवार को वहां से हीराकुंड एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से स्टेशन से चली। यूं तो जालंधर स्टेशन पर पहुंचने का समय बुधवार रात 9.28 बजे हैं, मगर अपनी देरी की वजह से अब वीरवार सुबह लगभग छह बजे पहुंचेगी। यात्रीगण ट्रेनों की स्थिति का ऐसे रखें ध्यान

रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए आइआरसीटीसी और व्हेयर इज माय ट्रेन मोबाइल एप दी हुई है। इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें ट्रेन का नंबर डालने से सारी स्थिति उनके सामने स्पष्ट हो जाएगी। यही नहीं उन्हें यह भी पता चलता रहेगा कि कब और किस समय ट्रेन कहां तक पहुंची है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.