Move to Jagran APP

रेल रोको आंदोलनः आज भी 72 गाड़ियां नहीं चलेगी, जालंधर कैंट में रात भर रेलवे ट्रैक पर ही सोए किसान

20 दिसंबर को पंजाब के चार स्थानों पर रेल के चक्के जाम करने पर मजबूर होना पड़ा। जब राज्य सरकार की आंखें नहीं खुली तो उन्हें मजबूरन जालंधर जिले में भी दस्तक देनी पड़ी.है। उन्होंने कहा कि धरना अनिश्चितकाल के लिए तब तक होगा जब तक सरकार मांगें नहीं मानती।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 09:52 AM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 10:41 AM (IST)
रेल रोको आंदोलनः आज भी 72 गाड़ियां नहीं चलेगी, जालंधर कैंट में रात भर रेलवे ट्रैक पर ही सोए किसान
जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर धरने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। किसान मजदूर संघर्ष समिति की तरफ से वीरवार को जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर धरना दे दिए जाने के चलते जालंधर से चलने वाला सारा रेल यातायात अवरुद्ध होकर रह गया है। वीरवार को दिल्ली अमृतसर के मध्य चलने वाली शाने पंजाब एक्सप्रेस को तो रद कर देना पड़ा और शताब्दी एक्सप्रेस को वापसी के समय वाया नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना होते हुए दिल्ली की तरफ भेजा गया। इसी तरह से 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल तथा 22480 नई दिल्ली-लोहियां खास एक्सप्रेस बारास्ता जालंधर सिटी-लोहियां खास-मलसियां शाहकोट-नकोदर-फिल्लोर परिवर्तित मार्ग से चलाया गया ।

loksabha election banner

कैंट रेलवे स्टेशन ट्रैक पर जमाया डेरा

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने आज अपनी मांगों को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन ट्रैक पर दोपहर 2:30 बजे के लगभग अनिश्चित काल के लिए धरना दे दिया। इस मौके पर संघर्ष कमेटी के जिला जालंधर के प्रधान सलविंदर सिंह तथा कपूरथला जिला के प्रधान सरवन सिंह भी शामिल थे जिनकी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया जिला प्रधान ने बताया कि सरकार ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें घर बार छोड़कर रेलवे ट्रैक पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को राज्य के उप मुख्यमंत्री के साथ चंडीगढ़ में बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने 20 दिनों के भीतर मांगे मानने का भरोसा दिया था परंतु 2 महीने बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने किसानों मजदूरों की कोई सुध नहीं ली जिसके चलते उन्होंने मजबूर होकर 20 दिसंबर को पंजाब के चार स्थानों पर रेल के चक्के जाम करने पर मजबूर होना पड़ा। जब राज्य सरकार की आंखें नहीं खुली तो उन्हें मजबूरन जालंधर जिले में भी अपनी दस्तक देनी पड़ी.है। उन्होंने कहा कि धरना अनिश्चितकाल के लिए तब तक होगा जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती।

यह है संघर्ष समिति की मांगें 

सरकार दिल्ली संघर्ष में मारे गए किसान मजदूरों के परिवार को पांच लाख की सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें और परिवार का समूचा कर्जा माफ करे। लखीमपुर खीरी में हत्याकांड के दोषी को सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिया जाए। फसलों के लिए खाद की किल्लत को तत्काल प्रभाव से दूर करें। 23 फसलों की खरीद की गारंटी वाला कानून बनाएं। पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों को पुनः वापस करें। बिजली प्रदूषण एक्ट 2020 को रद्द करें और डॉक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करें। इस मौके पर जरनैल सिंह मेजर सिंह सुखप्रीत सिंह सतनाम सिंह निर्मल सिंह समेत महिलाएं एवं वृद्ध शामिल थे।

23 दिसंबर को निरस्त की गई ट्रेनों की सूची

12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस

19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस

04657 बठिंड़ा- फि़रोजपुर स्पेशल

04658 फि़रोजपुर-बठिंडा स्पेशल

04633 जलंधर-फि़रोजपुर स्पेशल

04634 फि़रोजपुर-जलंधर स्पेशल

04603 बठिंड़ा-फिरोजपुर स्पेशल

04604 फि़रोजपुर-बठिंडा स्पेशल

04635 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04636 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल

04463 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04464 फि़रोजपुर- लुधियाना स्पेशल

06941 खेमकरन-भगतांवाला स्पेशल

06942 अमृतसर-खेमकरन स्पेशल

04749 ब्यास-तरनतारन स्पेशल

04750 तरनतारन-ब्यास स्पेशल

04641 जलंधर-पठानकोट स्पेशल

04642 पठानकोट-जलंधर स्पेशल

04479 जलंधर-पठानकोट स्पेशल

04480 पठानकोट-जलंधर स्पेशल

04625 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04626 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल

04637 जलंधर-फिरोजपुर स्पेशल

04638 फि़रोजपुर-जलंधर स्पेशल

06927 वेरका-डेराबाबा नानक

06928 डेराबाबा नानक-वेरका

14611 गाज़ीपर सिटी- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस

14601/14602 फि़रोजपुर-हावड़ा-फि़रोजपुर एक्सप्रेस

04576 लुधियाना हिसार स्पेशल

04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल

04400 जलंधर सिटी-जैंजो स्पेशल

04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल

04571 भिवानी-धुरी स्पेशल

04575 हिसार-लुधियाना स्पेशल

11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस

14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस

12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस

13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस

12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस

19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस

12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस

12459 नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस

12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस

12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस

22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस

12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस

14033 दिल्ली जं0- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल

14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0 मेल

22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला ए.सी. एक्सप्रेस

14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस

14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस

14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस

14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस

22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस

22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस

12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस

12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्सप्रेस

14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस

14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस

14630 फिरोजपुर-चंडीगढ एक्सप्रेस

14601/14602 फि़रोजपुर-हनुमानगढ़-फि़रोजपुर एक्सप्रेस

04576 लुधियाना-हिसार स्पेशल

04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल

14011 दिल्ली जं0-होशियारपुर एक्सप्रेस

14012 होशियारपुर-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस

04481 जलंधर सिटी-होशियारपुर स्पेशल

04482 होशियारपुर-जलंधर सिटी स्पेशल

दिनांक 24.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं

16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस

04657 बठिंडा-फि़रोजपुर स्पेशल

04658 फि़रोजपुर-बठिंडा स्पेशल

04632 फ़ाजिल्क—बठिंडा स्पेशल

04631 बठिंडा-फ़ाजिल्का स्पेशल

04633 जलंधर सिटी-फि़रोजपुर स्पेशल

04634 फि़रोजपुर-जलंधर सिटी स्पेशल

04603 बठिंड़ा-फि़रोजपुर स्पेशल

04604 फि़रोजपुर-बठिंडा स्पेशल

04635 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04636 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल

04463 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04464 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल

06941 खेमकरन-भगतावाली स्पेशल

06942 अमृतसर-खेमकरन स्पेशल

04749 ब्यास-तरनतारन स्पेशल

04750 तरनतारन-ब्यास स्पेशल

04641 जलंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल

04642 पठानकोट-जलंधर सिटी स्पेशल

04479 जलंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल

04480 पठानकोट-जलंधर सिटी स्पेशल

04625 लुधियाना-फि़रोजपुर स्पेशल

04626 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल

04637 जलंधर सिटी-फि़रोजपुर स्पेशल

04638 फि़रोजपुर-जलंधर सिटी स्पेशल

06927 वेरका-डेराबाबा नानक स्पेशल

06928 डेराबाबा नानक-वेरका स्पेशल

04399 जैंजो-जलंधर सिटी स्पेशल

04400 जलंधर सिटी-जैंजो स्पेशल

04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल

04576 लुधियाना-हिसार स्पेशल

04572 धुरी-सिरसा स्पेशल

04571 भिवानी-धुरी स्पेशल

04575 हिसार-लुधियाना स्पेशल

04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल

12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस

12030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

12138 फि़रोजपुर-मुम्बई पंजाब मेल

12241 चंडीगढ-अमृतसर एक्सप्रेस

12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस

12265 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी एक्सप्रेस

12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस

12411 चंडीगढ-अमृतसर एक्सप्रेस

12412 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस

12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस

12526 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस

12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

13006 अमृतसर-हावड़ा मेल

14033 दिल्ली जं0-श्रीमाता वैष्णों देवी कटडा मेल

14503 कालका-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस

14601 फि़रोजपुर-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस

14602 हनुमानगढ़-फि़रोजपुर एक्सप्रेस

14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंट साहिब एक्सप्रेस

14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंट साहिब एक्सप्रेस

14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर एक्सप्रेस

14614 फि़रोजपुर-साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस

14629 चंडीगढ-फिरोजपुर एक्सप्रेस

14630 फिरोजपुर-चंडीगढ एक्सप्रेस

14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस

14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस

22429 दिल्ली जं0-पठानकोट एक्सप्रेस

22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस

22439 नई दिल्ली– श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस

22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

22461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस

22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस

14035 दिल्ली सराय रौहिल्ला-पठानकोट एक्सप्रेस

14036 पठानकोट-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस

22485 नई दिल्ली–मोगा एक्सप्रेस

22486 मोगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

दिनांक 25.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं

*04399 जैंजो-जलंधर सिटी स्पेशल

दिनांक 26.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं

*14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस

दिनांक 27.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं

*15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनों की सूची

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11057 मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11057 मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 22.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13307 धनबाद-फि़रोजपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 अमृतसर-मुम्बई गोलडन टेम्पल मेल अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12919 अम्बेडकरनगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18309 सम्भलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22706 जम्मूतवी-तिरूपति एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकत्ता अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12473 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- गॉंधीधाम स्वराज एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15934 अमृतसर-न्युतिनसुखिया एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी ।दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्बई दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 25.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12472 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिन स्वराज एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12904 अमृतसर-मुम्बई गोल्डन टेम्पल मेल अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14662 जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19224 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।

दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.