Move to Jagran APP

कोरोना से निपटने के लिए 29 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों संभालेंगे मोर्चा, तैनाती के आदेश जारी

पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती के आदेश दिए हैं। दो डॉक्टर जालंधर में को दिए गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 02:51 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 02:51 PM (IST)
कोरोना से निपटने के लिए 29 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों संभालेंगे मोर्चा, तैनाती के आदेश जारी
कोरोना से निपटने के लिए 29 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों संभालेंगे मोर्चा, तैनाती के आदेश जारी

जालंधर, जेएनएन। कोरोना काल में डाक्टरों की कमी जूझ रहे रहे सरकारी अस्पतालों को सेहत विभाग ने थोड़ी राहत दी है। सेहत विभाग ने 29 मेडिकल अफसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती के आदेश जारी किए है। इसमें से जालंधर को दो नए डॉक्टर मिले हैं।

loksabha election banner

रेडियोलाजिस्ट डॉ. परमिंदर कौर को माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, सर्जन डॉ. तेजिंदर सिंह डाल को सिविल अस्पताल अमृतसर, सोनोलाजिस्ट डॉ. नवनीत कौर को जिला अस्पताल गुरदासपुर, मनोचिकित्सक डॉ. नवनीत कौर को जिला अस्पताल शहीद भगत सिंह नगर, डॉ. कंवरप्रीत कौर सीएचसी अमर गढ़ संगरूर, डॉ. गुरप्रीत सिंह को सीएचसी शाहकोट जालंधर, रेडियोलाजिस्ट डॉ. डिंपल मित्तल को सब डिविजनल अस्पताल सुनाम, संगरूर, रेडियोलाजिस्ट सिमरनजीत सिंह को जिला अस्पताल मानसा, रेडियोलाजिस्ट डॉ. मुनीश कुमार को सब डिविजनल अस्पताल धूरी, रेडियोलाजिस्ट डॉ. सारिता को जिला अस्पताल जालंधर, हड्डी रोग माहिर डॉ. धर्मेंद्र सिंह को सब डिविजनल अस्पताल सरदूलगढ़ में तैनात किया गया है।

इसके अलावा, बाल रोग माहिर डॉ. जसप्रीत सिंह को सब डिविजनल अस्पताल बाबा बकाला, महिला रोग माहिर डॉ. किरण दीप कौर को सीएचसी बाजाखाना, महिला रोग माहिर डॉ. प्रतिभा छाबड़ा को माता कौशल्या अस्पताल पटियाला, बाल रोग माहिर डॉ. नवनीत कौर को सीएचसी भादसो, रेडियोलाजिस्ट डॉ. योगेश गर्ग को सब डिविजनल अस्पताल राजपुरा, नाक, कान गला रोग माहिर डॉ. तरनजीत कौर को जिला अस्पताल एसएएस नगर, रेडियोलाजिस्ट डॉ. साहिल छाबड़ा को जिला अस्पताल बरनाला, हड्डी रोग माहिर डॉ. सुधांशु आर्य को सब डिविजनल अस्पताल खन्ना, एंस्थिसिया माहिर डा. राजनदीप को जिला अस्पताल कपूरथला में तैनात किया गया है।

वहीं, मेडिसन डॉ. गगनदीप सिंह को जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, बाल रोग माहिर डॉ. शिखा को सब डिविजनल अस्पताल तपा संगरूर, मेडिसन डॉ. सारिका को सीएचसी मोरिंडा रोपड़, एसपीएम डॉ. मनहरदीप सिंह को सीएचसी अंटाला (एसएएस नगर), महिला रोग माहिर डॉ. हितिका शर्मा को सब डिविजनल अस्पताल तपा संगरूर, हड्डी रोग माहिर डॉ. अखिल सरीन को सब डिविजनल अस्पताल जगराओं, सर्जन डॉ. गगनदीप आनंद को एचडीएस नंगल तथा चर्म रोग माहिर डॉ. अमनदीप सिंह रियाड़ को जिला कपूरथला में तैनाती के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.