Move to Jagran APP

पंजाब में PSTSE स्कालरशिप का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम

PSTSE स्कालरशिप की परीक्षा में मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 2400 रुपये सालाना दिए जाते हैं। शिक्षा विभाग ने जल्द से जल्द विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कालरशिप ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए हैं। स्कालरशिप के बजट में पिछले साल का पेंडिंग बजट भी शामिल है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 03:04 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 03:04 PM (IST)
पंजाब में PSTSE स्कालरशिप का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम
PSTSE स्कालरशिप के तहत छात्रों को 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की राशि मिलनी है।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम (पीएसटीएसई) स्कीम के तहत विद्यार्थियों को वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की स्कालरशिप देने को लेकर 76 लाख का बजट जारी किया गया है। यह स्कालरशिप मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 2400 रुपये सालाना दिए जाते हैं।

loksabha election banner

शिक्षा विभाग ने 2020-21 के लिए योग्य विद्यार्थियों की सूचियां जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और सभी नोडल अफसरों के जरिए मंगवाई गई हैं, जिनके मद्देनजर ही 2019-20 का बजट तैयार किया गया। गौर हो कि इसमें केवल फाजिल्का, फिरोजपुर का 2017-2018 और 2018-19 का बजट शामिल है। जिसमें फाजिल्का का 2017-18 में 120000 और 2018-19 में 91200 और फिरोजपुर का वर्ष 2017-18 में 309600 और 2018-19 में 542400 के पैंडिंग बजट को शामिल किया गया है।

2019-2020 तक का बजट किया जारी

इसमें जालंधर का 578400, अमृतसर का 62400, बरनाला का 194400, बठिंडा का 520800, फरीदकोट का 132000, फतेहगढ़ साहिब का 163200, फाजिल्का का 945600, फिरोजपुर का 907200, गुरदासपुर का 72000, होशियारपुर का 307200, कपूरथला 74400, लुधियाना का 636000, मानसा का 309600, मोगा का 196800, मुक्तसर साहिब का 460800, पठानकोट का 93600, पटियाला का 528000, रूप नगर का 343200, एसबीएस नगर का 463200, संगरूर का 499200, तरनतारन का 14400 बजट जारी किया गया है।

एससीईआरटी पंजाब डायरेक्टर की तरफ से राज्य भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कालरशिप ट्रांसफर करें। उसके बाद सारी स्कालरशिप विद्यार्थियों को खातो में ट्रांसफर हो जाने संबंधी सर्टिफिकेट 15 जनवरी 2021 तक भेजें। अगर इस दौरान किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि बचती है तो उसे सरेंडर कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.