Move to Jagran APP

कोविड अपडेटः पंजाब में 5664 नए केस, 30 मरीजों की मौत, 7660 ने दी कोरोना को मात

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 46472 रह गई है लेकिन चिंता का विषय यह है कि इनमें से 1130 मरीज आक्सीजन व 109 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 326 मरीज लेवल-3 बेड पर कोरोना के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 09:57 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 09:57 AM (IST)
कोविड अपडेटः पंजाब में 5664 नए केस, 30 मरीजों की मौत, 7660 ने दी कोरोना को मात
पंजाब में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं। सांकेतिक चित्र।

जागरण टीम, जालंधर। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में कोरोना को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ज्यादा रही। यह राहत की बात जरूर है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं। राज्य में रविवार 13.28 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 5664 नए मरीज मिले। 7660 ने कोरोना को हरा दिया। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 46472 रह गई है लेकिन चिंता का विषय यह है कि इनमें से 1130 मरीज आक्सीजन व 109 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 326 मरीज लेवल-3 बेड पर कोरोना के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 15 जिलों में 30 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। इनमें से लुधियाना में सर्वाधिक सात, जालंधर में पांच, पठानकोट व मोहाली में तीन-तीन, होशियारपुर में दो और अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, मुक्तसर, पटियाला, संगरूर व तरनतारन में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। मोहाली में सबसे ज्यादा 1084, लुधियाना में 836, जालंधर में 703, होशियारपुर में 518 और अमृतसर में 401 नए केस मिले।

जालंधर में 735 पाजिटिव, 5 की मौत

रविवार को जिले में कोरोना के 1015 मरीज ठीक होकर घर लौटे। रविवार को जिले में 735 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक 20 बच्चे व चार डाक्टर भी कोरोना की गिरफ्त में आए हैं। कुल मरीजों में 55 दूसरे जिलों के है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करना चाहिए। अगर जाना भी पड़े तो मास्क डालकर जाना चाहिए और दो मीटर की शारीरिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए। जिले में 2590 लोग विदेश से आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें - Jalandhar Weather Update: जालंधर में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, बाजाराें में चहल-पहल हुई कम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.