Move to Jagran APP

आम चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने तेज की उद्घाटनों की राजनीति, 11 चौकों का होगा सुंदरीकरण

आचार संहिता लागू होने से पहले कांग्रेसियो की कोशिश है कि 50 से ज्यादा विकास कार्यों के उद्घाटन करवाकर विकास का अर्धशतक पूरा कर लिया जाए। ये अलग बात है कि काम हो या न हो।

By Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2019 08:34 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 10:28 AM (IST)
आम चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने तेज की उद्घाटनों की राजनीति, 11 चौकों का होगा सुंदरीकरण
आम चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने तेज की उद्घाटनों की राजनीति, 11 चौकों का होगा सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने विकास कार्यों के उद्घाटन की राजनीति तेज कर दी है। पहले चरण में 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 11 चौको के सुंदरीकरण के साथ-साथ 17 स्थानो पर सोलर पावर प्लांट लगाने के कार्यों का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। आचार संहिता लागू होने से पहले कांग्रेसियो की कोशिश है कि 50 से ज्यादा विकास कार्यों के उद्घाटन करवाकर विकास का अर्धशतक पूरा कर लिया जाए। ये अलग बात है कि काम हो या न हो। पिछले दो दिन मे करीब 50 करोड़ रुपये के कामो के नीव पत्थर रखे गए हैं।

loksabha election banner

शुक्रवार को सांसद, मेयर और विधायको ने स्मार्ट सिटी के 38 करोड़ के दो बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करवाए। इनमें 20.32 करोड़ से शहर के 11 चौको की दोबारा डिजाइनिग करके डवलप करना है और 17.83 करोड़ से 17 सरकारी इमारतो पर सोलर पावर प्लांट लगाना है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ जतिदर जोरवाल ने वीरवार को ही इन कामो के टेंडर अलॉट किए थे।

शुक्रवार को सांसद चौधरी संतोख सिंह, मेयर जगदीश राजा, विधायक परगट सिंह, सुशील रिकू, बावा हैनरी, राजिदर बेरी, डीसी वरिदर शर्मा, पुलिस कमिशनर जीएस भुल्लर, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिदर कौर, डिपटी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और स्मार्ट सिटी कंपनी के मैनेजर हिमांशु पुरी ने काम शुरू करवाया। करीब 14 साल बाद शहर में चौको पर काम होने जा रहा है। साल 2005 में डॉ. आंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक और स्काईलार्क चौक का सुंदरीकरण हुआ था।

चौक में ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए बकायदा स्मार्ट सिटी कंपनी ने सभी चौक का सर्वे करवाया है। सभी 11 चौक इस तरह डिजाइन करवाए गए हैं ताकि ट्रैफिक की स्पीड तेज हो सके। गुरु रविदास चौक से पहले भार्गव कैप के पास एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि एक्सीडेंट की आशंका को कम किया जा सके। रीडवलप किए जाने वाले चौक

डॉ. आंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, कपूरथला चौक, गुरु अमरदास चौक, गुरु रविदास चौक, एचएमवी चौक, मॉडल टाउन इंटरसेक्शन, दोआबा चौक, पीएनबी चौक, बीएमसी चौक, 120 फुटी से कपूरथला जंक्शन।

चौकों के सुंदरीकरण का प्लान

  • सभी चौक में हाईटेक लाइटें लगेंगी।
  • सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
  • कंट्रोल रूम से मानिटरिग होगी।
  • पैदल आवाजाही के लिए सड़क क्रास करने का प्रबंध
  • लैंड स्केपिग होगी, रेलिग लगेगी। 17 इमारतो पर पैदा होगी 3878 किलोवाट बिजली

17 सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनल

स्मार्ट सिटी कंपनी के तहत ही शहर की 17 सरकारी इमारतो पर सोलर पावर प्लांट लगाने का काम भी शुरू करवाया गया है। इस पर 17.83 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। करीब 74 हजार वर्ग मीटर छत पर प्लांट लगेगा जिससे 3878 किलोवाट बिजली पैदा होगी। इन सभी आफिस, स्कूलो में सोलर पावर से ही काम होगा। जितनी बिजली ज्यादा होगी वह पावरकॉम को बेचने का एग्रीमेंट होगा। सोलर पावर पर केद्र सरकार का फोकस है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जरूरी है। पंजाब सरकार ने इसे सरकारी दफ्तरो से जोड़कर अपना खर्च कम करने का योजना बनाई है।

इन इमारतो पर होगे सोलर पावर प्लांट

जेडीए ऑफिस, पुलिस कमिश्नर आफिस, नगर निगम आफिस, रजिस्ट्रार आफिस-1 और 2, लड़कियों का सरकारी स्कूल, सेशन कोर्ट, स्पोटर्स कालेज, एसएसपी आफिस, खेतीबाड़ी दफ्तर, सरकारी हाई स्कूल बस्ती बावा खेल, पीएीपी कांप्लेक्स, सरकारी सीनियर सेकेडरी स्कमल, नेहरु गार्डन, मिट्ठापुर, संतोखपुरा।

उद्घाटन करके जनता का दिल बहलाने की कोशिश

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उद्घाटनों से जनता का दिल बहलाने की कोशिश की है। 38 करोड़ के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट आज शुरू करवाए गए हैं। बुधवार को विधायक सुशील रिकू ने करीब 2 करोड़ रुपये से 5 काम शुरू करवाए थे। वीरवार को विधायक राजिदर बेरी ने 8 करोड़ रुपये से करीब 100 इलाको में वाटर पाइपलाइन बदलने का काम शुरू करवाया है। विधायक परगट सिंह निगम में शामिल 11 गांव में 30 करोड़ रुपये से विकास कार्य शुरू करवाने जा रहे हैं।

शुक्रवार को विधायक राजिदर बेरी ने वार्ड नंबर 19 के इलाको में 34 लाख रुपये से काम शुरू करवाया है। विधायक बावा हैनरी भी नार्थ हलके में कई काम शुरु करवा रहे हैं। कांग्रेस भी सलाा मे आने के बाद अब तक ज्यादा काम नही करवा पाई है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उदघाटनो की बाढ़ आ गई है। ऐसी ही बाढ़ विधायक निगम चुनाव से पहले भी लाए थे लेकिन उनमें से कई काम एक साल बाद भी शुरू नही हो पाए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.