Move to Jagran APP

मोदी की मजबूत विदेश नीति से पाकिस्तान पड़ा अकेला, इमरान खान मांग रहे भीख : मलिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने कहा है की मोदी सरकार की ठोस विदेश नीति के चलते ही आज पाकिस्तान दुनिया से अलग-थलग पड़ गया है।

By Edited By: Published: Sun, 23 Dec 2018 07:45 PM (IST)Updated: Mon, 24 Dec 2018 10:43 AM (IST)
मोदी की मजबूत विदेश नीति से पाकिस्तान पड़ा अकेला, इमरान खान मांग रहे भीख : मलिक
मोदी की मजबूत विदेश नीति से पाकिस्तान पड़ा अकेला, इमरान खान मांग रहे भीख : मलिक

जेएनएन, जालंधर। मोदी सरकार की मजबूत विदेश नीति के चलते ही आज पाकिस्तान दुनिया से अलग-थलग पड़ गया है और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को दुनिया भर में भीख का कटोरा लेकर घूमना पड़ रहा है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने कही। मलिक रविवार को जालंधर में मीडिया के मुखातिब हुए। मलिक ने कहा कि नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली 3 जनवरी को सुबह 10:30 बजे गुरदासपुर में होगी, जोकि भाजपा-शिअद की संयुक्त रैली होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान की गई है, जिसके चलते इस रैली में भारी संख्या में लोग उमड़ेंगे।

loksabha election banner

भाजपा अध्यक्ष ने रैली के संबंध में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया। जीएसटी लागू करने को मोदी सरकार का क्रांतिकारी कदम बताते हुए श्वेत मलिक ने कहा कि इससे व्यापार एवं उद्योग प्रफुल्लित हुए हैं। आयकरदाताओं की संख्या दोगुनी हुई है और लोगों को वन नेशन वन टैक्स के आधार पर बराबरी की सुविधा मिली है। इससे पहले कई चरणों में टैक्स की अदायगी करनी पड़ती थी और टैक्स भी ज्यादा अदा करना पड़ता था। जीएसटी आने से टैक्स की अदायगी भी कम हुई है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी व्यापारी कैसे बने, इसके लिए व्यापार को सरल करने के उद्देश्य से मोदी सरकार की तरफ से 1 घंटे में एक करोड़ का ऋण, एक्सपोर्ट पर 2 फीसद की सब्सिडी एवं ऋण के ऊपर भी 2 फीसद की ब्याज की माफी दी जा रही है, जिससे व्यापार प्रफुल्लित होगा। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टरों के हाथों व्यापारी वर्ग परेशान न हो, इसके लिए इंस्पेक्टरों को 2 दिन के भीतर सारी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नए उद्यमियों को 10 लाख रुपये का स्टार्टअप लोन भी मुहैया करवाया जा रहा है।

मोदी ठोस निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री

श्वेत मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तरह मूक प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि ठोस निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री हैं, जो 20 वर्ष के विजन के मुताबिक फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस ने इस डील को फाइनल नहीं होने दिया और लटका कर रखा।उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि राफेल डील में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं थी, जिससे कांग्रेस का झूठ लोगों के सामने आ गया है।

ऋण माफी के बाद भी किसानों की आत्महत्याओं में वृद्धि

उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार से व्यापारी वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। सेंट्रल जीएसटी रिफंड तो मिल रहा है लेकिन वैट अदायगी नहीं हो रही, वो कैप्टन सरकार के पास ही फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था जो 12 रुपये प्रति यूनिट पर मिल रही है और लगातार महंगी भी होती जा रही है। श्वेत मलिक ने कहा कि किसानों की ऋण माफी का दावा करने वाले कैप्टन अम¨रदर ¨सह को लिखकर बताना होगा कि किसानों की आत्महत्याओं में वृद्धि क्यों हो रही है। किसानों को राहत देने की बजाय कैप्टन सरकार उन्हें टॉर्चर कर रही है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व मेयर सुनील ज्योति, भाजपा जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सनी शर्मा, जिला अध्यक्ष रमन पब्बी व म¨हद्र भगत आदि उपस्थित थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.